Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMahabharat karna actor Pankaj Dheer Karna Dies After Cancer Battle At 68

Pankaj Dheer Death: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन

संक्षेप: Pankaj Dheer Death: बीआर चोपड़ा की क्लासिक टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण के किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर कैसर से जंग लड़ रहे थे। CINTAA ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है।

Wed, 15 Oct 2025 01:47 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Pankaj Dheer Death: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन

महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर को बीआर चोपड़ा की क्लासिक टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण के किरदार में देखा और पसंद किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने कई सालों तक इस बीमारी से जंग लड़ी, लेकिन कुछ महीने पहले कैंसर फिर से उभर आया और उनकी सेहत तेजी से बिगड़ गई। इसके लिए उन्होंने बड़ी सर्जरी भी करवाई थी। लेकिन अब वो इस बीमारी से जंग हार गए। आज 15 अक्टूबर को उनके निधन की खबर सामने आई है।

आधिकारिक पुष्टि

CINTAA (सिने & टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी। बयान में कहा गया,“गहरे दुख और विलाप के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय जनरल सेक्रेटरी श्री पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले मुंबई में किया जाएगा।”

करियर और परिवार

बता दें, पंजक धीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर 1970 में आई फिल्म परवाना से की थी। इसके बाद उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म पूनम में बतुर एक्टर काम किया। लेकिन इन्हें बड़ी पहचान बीआर चोपड़ा की टीवी सीरीज महाभारत से मिली। इस सीरीज में एक्टर ने कर्ण का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया था कि इन्हें उसी नाम से पुकारा जाने लगा। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म सनम बेवफा और शाहरुख खान के साथ फिल्म बादशाह में भी काम किया था। पंकज धीर के बेटे एक्टर निकितन धीर भी फिल्मों में हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निभाया था। एक्टर की बहू कृतिका सेंगर भी टीवी का बड़ा नाम रही हैं। उन्होंने कसौटी जिंदगी की और झांसी की रानी जैसे टीवी शोज में देखा गया था।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।