अब्दु ने लिया ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से ब्रेक, अब एल्विश यादव का पार्टनर बनेगा सीजन 1 का ये कंटेस्टेंट
- ‘लाफ्टर शेफ्स’ का दूसरा सीजन लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहा। लोगों को ये शो और इसकी जोड़ियां खासकर एल्विश यादव और अब्दु काफी पसंद आ रहे हैं। हालांकि, अब उन्हें कुछ दिनों तक अब्दु नजर नहीं आएगा।

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। शो के कंटेस्टेंट अब्दु शो से ब्रेक ले रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु अपने परिवार के साथ रमजान मनाना चाहते हैं इसलिए वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से छोटा-सा ब्रेक ले रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि अब्दु की गैरमौजूदगी में एल्विश यादव का साथ कौन देगा। आइए बताते हैं।
होगी इस एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री
ईटाइम्स के मुताबिक, अब्दु की जगह करण कुंद्रा, एल्विश का साथ देंगे। याद दिला दें, पहले सीजन में करण कुंद्रा, अर्जुन बिज्लानी के पार्टनर बने थे। उन्होंने इस शो से काफी कुछ सीखा था। यानि आने वाले एपिसोड्स में अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलैक, विकी जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी और कश्मीरा शाह के साथ करण कुंद्रा नजर आएंगे। वहीं भारती सिंह शो होस्ट करेंगी और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाएंगे।
इमोशनल हुई थीं तेजस्वी
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के लिए एक वीडियो बनाया था। ये वीडियो कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में प्ले किया गया था। करण ने वीडियो में तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा था, “बेचारी घर पहुंचने के बाद भी अपने फोन पर कुकिंग वीडियोज देखती रहती है। फिर मुझसे पूछती है, ‘क्या मुझे इमली में मटन बनाना चाहिए?’ और मैं कहता हूं, ‘मुझे क्या पता?’ हा हा हा। वह बहुत डेडिकेशन के साथ ये शाे कर रही है। अगर आप तेजस्वी की जर्नी देखें तो आपको शायद ही ऐसा कोई रिएलिटी शो मिलेगा जिसके टॉप पर तेजस्वी न पहुंची हो।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।