Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Spoiler Alert Another Shocker for noina as tulsi and mihir stand together

KSBKBT 2 Spoiler: बर्थ डे पर नोयोना को लगेगा झटका, मिहिर और तुलसी पर काम नहीं करेगी उसकी चाल

संक्षेप: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2में आप देखेंगे नोयोना को एक और झटका लगेगा। नोयोना मिहिर को अपने घर पर बुला लेगी, लेकिन तुलसी भी वहां मौजूद रहेगी। नोयोना को पता चलेगा कि तुलसी और मिहिर ने एक दूसरे के लिए व्रत रखा है। 

Sun, 12 Oct 2025 08:53 AMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
KSBKBT 2 Spoiler: बर्थ डे पर नोयोना को लगेगा झटका, मिहिर और तुलसी पर काम नहीं करेगी उसकी चाल

स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि नोयोना ने तय कर लिया है कि वो मिहिर को पाके रहेगी। वो अपनी बहन से कहती है कि उसे तुलसी से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वो मिहिर को पाके रहेगी। वो तुलसी को परेशान करने के लिए एक चाल चलेगी, लेकिन वो चाल उसी पर उल्टी पड़ जाएगी।

नोयोना की हरकत से तुलसी परेशान

नोयोना मिहिर के घर एक गिफ्ट भिजवाएगी। उस गिफ्ट में नोयोना के नाम का एक हार होगा। वो गिफ्ट देखते ही तुलसी परेशान हो जाएगी और गिफ्ट का डिब्बा लेकर वो गुस्से में घर से निकलेगी। शोभा तुलसी से पूछेगी कि वो कहां जा रही है, लेकिन तुलसी कोई जवाब नहीं देगी।

शोभा की बात सुन हैरान रह जाएगा मिहिर

वहीं, शाम में मिहिर जब वापस आएगा तो उसे पता चलेगा कि तुलसी घर पर नहीं है। शोभा उससे कहेगी कि उसे नहीं पता तुलसी कहां गई है। वो ये भी कहेगी कि उसे तो ये भी नहीं पता कि तुलसी ने करवाचौथ का व्रत रखा है कि नहीं। मिहिर ये बात जानकर हैरान रह जाएगा।

नोयोना को लेगाग झटका

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नोयोना के बर्थ डे में मिहिर जाएगा। वहां, तुलसी पहले से मौजूद होती है। नोयोना केक काटकर पहले तुलसी को खिलाएगी, लेकिन तुलसी वो खाने से मना कर देगी और कहेगी कि उसका व्रत है। फिर नोयोना मिहिर को केक खिलाएगी। मिहिर भी नोयोना से कहेगा कि उसका भी व्रत है। इसके बाद मिहिर और तुलसी नोयोना के घर पर ही एक दूसरे का व्रत खोलेंगे।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।