Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert in Hindi Pari Traps Noina Mihir Comes Back
KSBKBT 2 Spoiler: आखिर परी के जाल में फंस गई नोयोनिका, आगे बढ़ेगी अंगद और वृंदा की लव स्टोरी

KSBKBT 2 Spoiler: आखिर परी के जाल में फंस गई नोयोनिका, आगे बढ़ेगी अंगद और वृंदा की लव स्टोरी

संक्षेप: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert: नोयोनिका भले ही तुलसी से चालाकी कर लेती हो, लेकिन उसकी बेटी परी के सामने उसकी एक नहीं चलेगी। परी के जाल में नोयोनिका बड़ी आसानी से फंस जाएगी।

Tue, 30 Sep 2025 11:22 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जब तुलसी नवरात्रि की पूजा करती है तो मिहिर वहां मौजूद नहीं होता। वह वीडियो कॉल के जरिए इस पूजा का हिस्सा बनता है। पूजा के बाद परी झटपट नोयोनिका के दफ्तर पहुंच जाती है और उसे अपने घर आने को इनवाइट करती है। परी कहती है कि पप्पा आपकी बहुत इज्जत करते हैं और आपकी हर बात मानते हैं इसलिए वह चाहती है कि वो घर आकर चीजें मैनेज करे। परी कहेगी कि वह बस चाहती है कि उसके पिता किसी तरह वापस आ जाएं। इस पर नोयोनिका उसे समझाएगी कि मिहिर को वापस लाना आसान नहीं होगा।

परी के जाल में फंसेगी नोयोनिका

परी अपने पापा मिहिर को वापस बुलाने का प्लान नोयोनिका को समझाएगी कि वह घर पर एक डांस कॉम्पटिशन ऑर्गनाइज करेगी और वह इसमें मिहिर के सभी दोस्तों को भी बुलाएगी। परी कहेगी कि जब इतना कुछ हैप्पनिंग होगा और नोयोनिका खुद इस डांस कॉम्पटिशन में परफॉर्म करेगी तो मिहिर को आना ही होगा। इस पर नोयनिका कहेगी कि वह मिहिर को वापस बुलाने की कोशिश जरूर करेगी, लेकिन डांस परफॉर्म नहीं करेगी। तब परी नोयोनिका को उसके कॉलेज के दिन याद दिलाएगी कि कैसे पापा अक्सर आपके कॉलेज वाले डांस का जिक्र किया करते थे।

घर आने को मान जाएगा मिहिर

परी जब ऑफिस से निकल रही होगी तो उसे मिताली मिलेगी। बातों-बातों में परी उसे कॉम्पटिशन ऑर्गनाइज करने के पीछे उसकी असली चाल के बारे में बताकर चौंका देगी। मिताली को परी जब इस कॉम्पटिशन का न्यौता देगी तो बातों-बातों में वह उसे बताएगी कि वृंदा नोटिस पीरियड पर है। परी खुश होगी और कहेगी कि उसे मिताली की वाइब अच्छी लगी। नोयोनिका जाकर मिहिर को मनाने की कोशिश करेगी और किसी तरह बात बन जाएगी। मिहिर की मुस्कान बता देगी कि वह नोयोनिका की डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए इस इवेंट में जरूर आएगा।

ये भी पढ़ें:अनुपमा को दिखेगी बेटे समर की आत्मा, भूतिया गांव से क्या है उसका कनेक्शन?
ये भी पढ़ें:Anupama: वसुंधरा के खिलाफ जाएगा पराग कोठारी, घमंडी और धूर्त मां को दिखाएगा आईना

विरेन के होश ठिकाने लाएगा अंगद

जहां विरानी निवास में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, वहीं अजय के परिवार में विरेन लौट आया है। वह जाकर अपनी पत्नी को वापस लाने की जिद करेगा और अजय के घर में घुसकर उसकी बहन से बदतमीजी करेगा। अजय उसे रोकेगा और पुलिस की धमकी देकर वहां से भगा देगा। लेकिन विरेन इसके बाद जाकर वृंदा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा, लेकिन सही वक्त पर अंगद पहुंच जाएगा और विरेन की जमकर धुलाई करेगा। कुझ ही मुक्कों में विरेन के होश ठिकाने आ जाएंगे, लेकिन वृंदा पहली बार विरेन के प्रति लगाव महसूस करेगी।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।