Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Smriti Irani Reveals says she was shocked to know she will shooting in z plus security
Z+ सिक्योरिटी में क्योंकि सास भी कभी बहू शूट कर रहीं स्मृति ईरानी? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Z+ सिक्योरिटी में क्योंकि सास भी कभी बहू शूट कर रहीं स्मृति ईरानी? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

संक्षेप: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग शुरू होने से पहले खबरें थी कि स्मृति ईरानी Z प्लस सिक्योरिटी के साथ शूट करेंगी। अब स्मृति ईरानी ने इन खबरों का सच बताया है। उन्होंने कहा कि वो ये जानकर बहुत हैरान थीं कि ऐसी खबरें चल रही हैं। 

Sun, 12 Oct 2025 09:21 AMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 फैंस के बीच लोकप्रिय हो रहा है।टीआरपी में भी ये शो नंबर दो पर अपनी जगह बनाए हुए है। शो की शूटिंग जब शुरू होने वाली थी तो कई खबरें थीं जिसमें दावा किया जा रहा था कि तुलसी यानी स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्योरिटी में शो की शूटिंग कर रही हैं। अब स्मृति ईरानी ने उस खबरों का सच बताया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जेड प्लस सिक्योरिटी में शूटिंग कर रहीं स्मृति ईरानी

मैशेबल से खास बातचीत में स्मृित ईरानी ने बताया कि जब उन्होंने ये खबरें पढ़ीं तो वो हैरान थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उन खबरों पर हंसी आ रही थी। स्मृित ईरानी ने कहा, "मैं हैरान थी जब मेरे बारे में खबरें घूमने लगीं- कि मैं जेड प्लस सिक्योरिटी और कड़ी सुरक्षा के बीच शो की शूटिंग करूंगी। मैं बहुत हंसी थी।"

स्मृति ईरानी ने सुनाया किस्सा

इसी बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि सेट पर एक बार मैशेबल की टीम उनका इंटरव्यू लेने आई थी। उस वक्त छाता लिए एक शख्स उनके पास आकर खड़ा हो गया। प्रोडक्शन टीम को लगा कि ये सब भव्यता दिखानी जरूरी है। स्मृति ने कहा कि वो सोच रही थीं कि ये सब क्या हो रहा है? पहले तो उनके साथ ऐसा कभी कुछ भी नहीं हुआ है।

बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग शुरू होने से पहले खबरें थीं कि शो की शूटिंग स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्योरिटी में करेंगी। इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी का फोन छोड़कर सबके फोन टैप होंगे और सेट पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।