Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki 2 Spoilers New Promo Video Pari Truth to Come Out Vrinda and Ajay Change Game
Kyunki 2 Spoiler: यूं तुलसी-मिहिर सामने आएगा परी का सच, अंगद और वृंदा की वजह से बदलेगा खेल

Kyunki 2 Spoiler: यूं तुलसी-मिहिर सामने आएगा परी का सच, अंगद और वृंदा की वजह से बदलेगा खेल

संक्षेप: Kyunki 2 Spoilers: परी की चालबाजी अब बहुत लंबी नहीं चल पाएगी। वृंदा और अंगद की वजह से जल्द ही परी का सच सामने आ जाएगा। इसमें अजय भी अहम भूमिका निभाने वाला है।

Mon, 15 Sep 2025 01:38 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 promo: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है। बहुत कम वक्त में यह शो टीआरपी टॉपर 'अनुपमा' को चुनौती देने लगा है। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि परी अपनी मां तुलसी और बाप मिहिर दोनों को डंके की चोट पर बेवकूफ बना रही है। चोट के झूठे निशानों के दम पर वो अपने मां-बाप को अपने पक्ष में कर लेगी और फिर अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगा देगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फिर ससुराल वालों को फंसवा देगी परी

गुस्से में तमतमाए मिहिर और तुलसी फौरन परी को लेकर उसके ससुराल पहुंचेंगे और उससे सास-ससुर समेत सभी को जमकर लताड़ेंगे। परी की सास अपनी बात रखने की कोशिश करेगी, लेकिन कोई उसकी एक नहीं सुनेगा। फाइनली तुलसी अपनी बेटी को लेकर वहां से चली जाएगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अपने ससुराल वालों को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने में कामयाब रही परी बहुत खुश होगी, लेकिन इसी खुशी और एक्साइटमेंट में वह एक बड़ी गलती कर देगी।

तुलसी पर आग बबूला होगा उसका पति

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मिहिर और तुलसी के बीच परी वाली बात को लेकर काफी झगड़ा होगा। मिहिर आग बबूला होगा और तुलसी पर चिल्लाएगा। तुलसी जब उसे यह समझाने की कोशिश करेगी कि कहीं परी चालाकी तो नहीं कर रही है, तो मिहिर कहेगा, "कभी अपनी गलती मत मानना, मैं जो बोलूं ना, तुम पलट कर जवाब जरूर देना मुझे। परी खुश थी जब तक तुमने उनके दामाद को जेल नहीं करवाई।" उधर परी जब अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही होगी तब गड़बड़ हो जाएगी।

रेस्त्रां में परी को बातें करते सुन लेगी वृंदा

दरअसल परी तो अपने घर में होगी, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड एक रेस्त्रां में बैठकर परी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा होगा। परी का बॉयफ्रेंड जब उससे पूछेगा कि तुम अब वापस तो नहीं जाओगी? तो जवाब में वह कहेगी, "जाहिर है नहीं। उस पागल के घर वापस कौन जाएगा। मैं घरवालों को छोड़कर आ गई हूं।" यह बात उसी रेस्त्रां में मौजूद अंगद के ऑफिस में काम करने वाली वृंदा सुन लेगी। वृंदा अंगद की बहन को उस लड़के से बाद करते देखकर हैरान होगी।

चारों तरफ से फंसती नजर आ रही है परी

प्रोमो में दिखाया गया है कि अंगद और वृंदा करीब आने लगेंगे। माना जा रहा है कि वृंदा ही अंगद और उसकी मां को इस बारे में बताए कि परी उस लड़के से क्या बात कर रही थी। उधर अजय पारेख अपनी सास तुलसी को फोन करेगा और उससे एक बार मिलने की विनती करेगा। अजय अपनी सास को परी के बारे में सब कुछ समझाना चाह रहा है, क्योंकि उसे पता है कि अगर तुलसी और मिहिर ने उसके घरवालों पर केस कर दिया तो फंसेंगे वही। लेकिन ट्विस्ट यह होगा कि परी भी यह बात सुन लेगी कि उसकी मां अजय से मिलने वाली है। लेकिन क्या वह अपना सच सबके सामने आने से रोक पाएगी? शायद नहीं, परी अब चारों तरफ से फंसती नजर आ रही है।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।