Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkyonki saas bhi kabhi bahu thi tulsi monolog wins heart, users says-asli aurton ki kahani
क्योंकि….की तुलसी का मोनोलॉग सुनकर इम्प्रेस हुई ऑडियंस, बोली-औरतों के साथ यही होता आया है

क्योंकि….की तुलसी का मोनोलॉग सुनकर इम्प्रेस हुई ऑडियंस, बोली-औरतों के साथ यही होता आया है

संक्षेप: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी का मोनोलॉग वायरल हो रहा है। अनुपमा की तरह तुलसी ने भी ऑडियंस से जुड़ने के लिए औरतों के हक की बात अपने मोनोलॉग में की है।

Mon, 25 Aug 2025 07:19 AMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्मृति ईरानी ने हाल में टीवी पर वापसी की है। सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए वर्जन में एक्ट्रेस टीवी के सबसे पॉपुलर तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका ये पुराना अवतार ऑडियंस के बीच फिर से पॉपुलर हो रहा है। अमर उपाध्याय के साथ जोड़ी पसंद की जा रही है। अब इस बीच तुलसी का एक मोनोलॉग वायरल हो रहा है। वैसे अभी तक ऐसे मोनोलॉग बोलकर अनुपमा ने ऑडियंस के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी। अब तुलसी का किरदार भी मोनोलॉग से फिर से हिट हो रहा है।

तुलसी का मोनोलॉग

इस मोनोलॉग की शुरुआत तब होती है जब तुलसी बिना मिहिर की इजाजत के 10 लाख रूपए खर्च कर देती है। मिहिर कहते हैं, ‘तुमने मर्जी के बिना 10 लाख खर्च कर दिए’। इसके जवाब में तुलसी का किरदार हर महिला के दिल को छू जाता है। वो कहती हैं, “मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे? शादी सिर्फ 4 फेरों से ही तो आई थी, तबसे अब तक सबके पीछे भागती हूं, पूछती ही तो रहती हूं।’ आगे तुलसी, मिहिर से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी उनसे इजाजत ली जब महंगी कार खरीदी या दोस्तों को गिफ्ट दिए?

स्त्रीधन पर कही ये बात

तुलसी आगे कहती है,“38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे? सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती। तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं… 38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली?” तुलसी यह भी कहती हैं कि उन्हें अपने अकाउंट नंबर तक का पता नहीं, जबकि पूरा घर उन्होंने ही संभाला है। तुलसी अंत में कहती हैं, “जिंदगी भर औरत को सिर्फ स्त्रीधर्म सिखाया जाता है, स्त्रीधन की कभी बात नहीं होती। तो मान लो ये 10 लाख रुपये मेरा स्त्रीधन था।”

यूजर्स रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स इस मोनोलॉग को आम औरत की कहानी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कितनी आसानी से इतनी बड़ी बात कह दी। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, यही होता आया है औरतों के साथ। एक यूजर ने लिखा कि तुलसी ने इतनी बड़ी बात शांति से कह दी, वो खुद होती तो चीख पड़तीं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।