Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKumkum Bhagya Simran Budharup Narrates Lalbaug Cha Raja Incident Says Faith Is Commercialized

लालबागचा में हुई धक्कामुक्की पर कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने बताई पूरी स्टोरी, कहा- आस्था हो गई कमर्शियल

सिमरन बुधरूप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का वीडियो देखकर कई फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:11 PM
share Share

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ हाल ही में लालबागचा राजा में एक इंसिडेंट हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। एकक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि लालबागचा के दर्शन करते वक्त उनके साथ सिक्योरिटी टीम ने गलत बर्ताव किया। अब इस बारे में सिमरन ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने पूरी डिटेल में बताया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था।

सिमरन ने बताया क्या हुआ

सिमरन ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'पहले तो हम किसी के साथ गए थे वहां ताकी हम आसानी से दर्शन कर पाएं। ऐसे ही सेलेब्स करते हैं क्योंकि फिर सेलेब्स को देखकर लोग आ जाते हैं और भीड़ हो जाती है। हम बाहर खड़े थे और उस इंसान का इंतजार कर रहे थे। तभी 40-50 लोग वहां आ गए फोटोज के लिए। दुख की बात यह है कि हमारे साथ सिर्फ एक ही इंसान था जो हमें भीड़ से दूर रख रहा था। हम फिर क्राउड के साथ ही गए। कोई स्पेशल लाइन नहीं थी जिससे हम गए। हम जो आम लाइन थी उसी से गए। मोहित परमार जो पांड्या स्टोर में मेरे कोस्टार हैं वह पीछे रह गए थे। तब तक हमारी बारी आ गई थी।'

मां का खींचा फोन

सिमरन ने बताया कि उनके ग्रुप में से सबसे पहले वह थीं जिन्होंने लालबागचा राजा के दर्शन किए। उन्होंने बताया, 'जैसे मैंने माथा टेका, मैंने मां की आवाज सुनी आप क्या कर रहे हो और एक इंसान के पास मेरी मां का फोन था। वह उस इंसान से अपना फोन ले रही थीं। उस इंसान ने फिर मेरी मां को धक्का दे दिया। मैंने फिर उनसे पूछा कि आप क्या कर रहे हो। आपको समझ आ रहा है आप क्या कर रहे हो। ऐसे-कैसे कर सकते हो आप।'

सिमरन ने फिर आगे कहा, 'इसके बाद फीमेल बाउंसर आई मेरे पास और कहा कि आप उनसे ऐसे नहीं बोल सकते। वह सीनियर सिटीजन हैं। मैंने कहा कि क्योंकि वह सीनियर सिटीजन हैं तो क्या वह...मैंने इतना ही कहा था कि वह महिला बोलने लगीं कि आप गाली कैसे दे रहे हो।'

सिमरन ने बताया कि उस लेडी बाउंसर ने उन्हें उनकी बात को पूरा ही नहीं होने दिया और वह उनके साथ मिसबिहेव करने लगीं। एक्ट्रेस ने फिर बताया कि जैसे ही वह वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं उनका तो बाउंसर ने फोन छीन लिया। सिमरन ने यह भी बताया कि बाउंसर ने उनका हाथ काफी टाइट पकड़ लिया था।

मां आईं बचाने

सिमर ने आगे कहा, 'मेरी मां एक फिट महिला हैं और जैसे मां हमेशा अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करती हैं। वह भी मुझे बचाने के लिए आईं। वह बाउंसर इतना अग्रेसिव थीं कि अगर मेरी मां नहीं होतीं तो वह मुझे मार देती। जैसे ही दूसरे बाउंसर को पता चला कि मैं एक्टर हूं तब वह बाउंसर वापस गई। उसने कहा कि छोड़ दे एक्टर है। मीडिया में आ जाएगा। अगर मैं नॉर्मल इंसान होती तो वह क्या करते नॉर्मल लोगों के साथ।'

आम लोगों के साथ भी ना हो गलत

सिमरन ने आगे कहा कि नॉर्मल लोगों के साथ भी गलत बर्ताव नहीं करना चाहिए। सबको पूरा हक है भगवान से मिलने का। सिमरन से फिर पूछा गया कि क्या उन्होंने अथॉरिटी से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, नहीं क्योंकि तब मुझे समझ नहीं आया। मेरे पास वीडियो भी नहीं था। वो तो जब मैं बाहर आई तब 2-3 यंगस्ट्र्स आए मेरे पास और पूछा कि मैं ठीक हूं और तब उन्होंने यह वीडियो दिया और कहा कि इससे आपको मदद मिलेगी। अगर मेरे पास ये वीडियो नहीं होता तो मैं किसी को बता ही नहीं पाती कि मेरे साथ क्या हुआ।

सिमरन से जब पूछा गया कि क्या लालबाग में आस्था कमर्शियल है तो उन्होंने कहा, हां, लेकिन बात सिर्फ लालबाग की नहीं है। यह हर मंदिर की है जो फेमस है चाहे फेमस ना भी हो तो भी। अब यह सिर्फ बिजनेस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें