Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKSBKBT 2 Spoiler Alert Pari to Play Another Dirty Game this Time with Noyonika
KSBKBT 2 Spoiler: तुलसी को धोखा देगा मिहिर? नोयोनिका के पीछे लट्टू हुए मिस्टर विरानी!

KSBKBT 2 Spoiler: तुलसी को धोखा देगा मिहिर? नोयोनिका के पीछे लट्टू हुए मिस्टर विरानी!

संक्षेप: KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी आगे और भी ज्यादा पेचीदा होने वाली है। क्योंकि मिहिर भी अब नोयोनिका की तरफ खिंचने लगा है।

Wed, 1 Oct 2025 12:48 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एक तरफ जहां अंगद और वृंदा की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ परी अपने ही माता-पिता के बीच दूरियां पैदा करने की वजह बन गई है। तुलसी ने शायद ही कभी ऐसा सोचा था कि उसकी खुद की बेटी उसका घर तोड़ने पर उतर आएगी। उधर रणविजय अपने प्लान को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट है, वह अपने दोस्त को बताएगा कि कैसे उसने परी को इस तरह तैयार किया है कि अब मिहिर विरानी ना सिर्फ उसे अपना दामाद बनाएगा बल्कि खुद चलकर उसके दरवाजे पर आएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नोयोनिका की ओर खिंचा जा रहा है मिहिर

एकता कपूर प्रोडक्शन के सीरियल में कहानी थोड़ी और आगे बढ़ चुकी है। वीडियो कॉल पर मिहिर नोयोनिका से बात करेगा और वह उसे आने के लिए कहेगी। इसी बीच अंगद अपने पिता को कॉल करके उससे आने के लिए पूछेगा लेकिन मिहिर फोन काट देगा। परी बहुत खुश होगी कि सभी मेहमानों के साथ-साथ नोयोनिका भी फंक्शन में आ चुकी है। परी अपनी मां से रूखा बर्ताव करेगी, लेकिन नोयोनिका से बहुत चहकती हुई मिलेगी और उससे कहेगी कि आज आपकी वजह से पापा वापस आ जाएंगे।

अंगद के लिए तुलसी को भाने लगी है वृंदा

तुलसी ये सारी बातें सुन लेगी। कुछ ही देर में तुलसी को यह भी पता चलेगा कि उसने अपनी बेटी के लिए जो कपड़े चुने थे, उसने वो नहीं पहने हैं। फंक्शन के दौरान फिर एक बार वृंदा और अंगद एक दूसरे के करीब आने लगेंगे। तुलसी को ना सिर्फ वृंदा की बातें और उसकी सोच बल्कि अब उसके फैसले भी पसंद आने लगे हैं। शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि नोयोनिका मिहिर को रिझाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वह भले ही ऊपर से तुलसी की फिक्र का ढोंग करे, लेकिन अंदर से वह किसी भी सूरत में मिहिर को पाना चाहती है।

धीरे-धीरे मिहिर को छीन रही है नोयोनिका

स्मृति ईरानी स्टारर सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मिहिर-नोयोनिका के साथ डांस करेगा। नोयोनिका जहां बहुत खुश होगी वहीं तुलसी अंदर ही अंदर घुटी जा रही होगी, क्योंकि उसका पति उससे दूर होता जा रहा है। अब मिहिर भी अपनी पत्नी तुलसी को धोखा देता जा रहा है, क्योंकि उसे नोयोनिका भाने लगी है और वह भी उसके साथ ही रहना चाहता है। मिहिर को हर वक्त नोयोनिका के साथ एन्जॉय करते दिखाया गया है। मिहिर दशहरे पर भी अपने घर नहीं जाएगा तो मौका पाकर नोयोनिका उसे अपने करीब लाने की एक और चाल चलेगी और कहेगी कि अगर घर नहीं जाना चाहते तो दशहरे पर मेरे घर आकर पूजा कर लेते। लेकिन तुलसी इस बात पर अड़ी हुई है कि उसका पति देर-सबेर उसके घर वापस जरूर आएगा।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।