Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKolkata Rape Murder Case Update Bigg Boss 14 Contestant Kavita Kaushik slams Social Media Influencer Sarah Sarosh GRWM

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर इंफ्लूएंसर का वीडियो देख भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- यही अंतर है...

  • बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं कविता कौशिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सारा सरोश पर बुरी तरह भड़की हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर इंफ्लूएंसर का वीडियो देख भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- यही अंतर है...
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:43 AM
हमें फॉलो करें

देशभर में इस वक्त कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर आक्रोश है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हर कोई इस बारे में ही बात कर रहा है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सारा सरोश ने भी कोलकाता रेप और मर्डर केस के बारे में बात करते हुए एक वीडियो बनाया। हालांकि, इस वीडियो को पोस्ट होने के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं कविता कौशिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर बुरी तरह भड़की हैं। सारा सरोश ने बाद में ये वीडियो डिलीट भी कर दिया। 

सारा के वीडियो पर फूटा गुस्सा

सारा सरोश ने जो वीडियो पोस्ट किया था वो एक गेट रेडी विद मी (GRWM) वीडियो था। इस वीडियो में सारा तैयार हो रही हैं, साथ ही बैकग्राउंड में कोलकाता रेप और मर्डर केस से जुड़ा वॉइसओवर चल रहा है। सारा के ये वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को असंवेदनशील बता रहे हैं। 

क्या बोलीं कविता कौशिक?

सारा ने जैसे ही वीडियो पोस्ट किया, उनके खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा। इस वीडियो पर नारजगी जाहिर करते हुए कविता कौशिक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- एक आर्टिस्ट और एक इंफ्लूएंसर में एक बड़ा अंतर ये है कि वो किसी संवेदनशील टॉपिक को कैसे अप्रोच और रिएक्ट करते हैं। आर्टिस्ट दिल से काम करते हैं, वहीं, इंफ्लूएंसर…बस उनके लिए नंबर मायने रखते हैं। 

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद सारा ने वीडियो डिलीट करते हुए माफी भी मांगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- कल मैनें इंस्टाग्राम पर GRWM वीडियो पोस्ट किया था जिसे दो महीने पहले रेप और हत्या के करेंट अफेयर्स के वॉइसओवर के साथ शूट किया गया था। एडिटिंग करते वक्त मैनें ये ध्यान नहीं दिया कि वीडियो कितना असंवेदनशील लगेगा अगर वीडियो और ऑडियो में तालमेल नहीं होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि वीडियो पोस्ट होने के पांच मिनट बाद ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था क्योंकि कमेंट्स से मुझे एहसास हो गया था कि मेरी तरफ से गलती हुई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें