Khatron Ke Khiladi 14: 'खतरों के खिलाड़ी' हर सीजन काफी धमाकेदार रहा है। ऐसे में रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपना स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' लेकर आए हैं। शो में इस बार भी टीवी के कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं। इस बार शो में अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफसहित कई फेमस चेहरों ने एंट्री ली है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के शूटिंग के लिए वक्त सभी खिलाड़ी रोमानिया पहुंच चुके हैं। जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है, कॉम्पिटिशन भी काफी टफ होता जा रहा है। ऐसे में खेल के दौरान लगातार कंटेस्टेंट घायल भी हो रहे हैं। हाल ही में जहां शालीन भनोट, आशीष मल्होत्रा और अभिषेक कुमार टास्क के दौरान चोटिल हुए। वहीं, अब एक और कंटेस्टेंट को काफी चोट आई है। आइए जानते हैं कौन है वो?
'खतरों के खिलाड़ी 14' में टिके रहना इतना भी आसान नहीं है। शो में जीत के लिए न सिर्फ कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है, कई बार उन्हें चोट भी लगती है। ऐसे में 'खतरों के खिलाड़ी 14' की कंटेस्टेंट और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी चोटिल हुई हैं। कृष्णा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके हाथ बुरी तरह से नीला पड़ा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, आशीष मेहरोत्रा ने दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कृष्णा और वो चोट लगी बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। दोनों ही स्टार्स के हाथ में चोटा काफी ज्यादा दिख रही है, इसके बाद भी वो मुस्कुराते दिख रहे हैं। दोनों की चोट देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए विश कर रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में शिल्पा शिंदे और अदिति शर्मा के आउट होने के बाद अब अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ है।