KKK14: आसिम यहीं उठा के पटक दूंगा…मेरे से बदतमीजी मत करना, जानें क्यों भड़के रोहित शेट्टी
- KKK14: खतरों के खिलाड़ी में आसिम रियाज की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पैसों का रुतबा झाड़ रहे हैं। रोहित शेट्टी ने उनकी जमकर फटकार लगाई और शो से इविक्ट कर दिया।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के झगड़े की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। अब एपिसोड में यह घटना दिखाई गई और सोशल मीडिया पर क्लिप्स वायरल हैं। आसिम एक टास्क को परफॉर्म नहीं कर पाते और खिसियाकर मेकर्स को चैलेंज करते हैं कि वह यह टास् करके दिखाएं। आसिम यहां तक बोलते हैं कि अगर मेकर्स ये टास्क करके दिखा देंगे तो वह चैनल से एक पैसा नहीं लेंगे। इसी बात पर गहमागहमी इतनी बढ़ जाती है कि रोहित गुस्से में आसिम से बोलते हैं कि उन्हें उठाकर पटक देंगे।
टास्क नहीं कर पाए तो खिसियाए आसिम
एपिसोड में दिखाया जाता है कि आसिम रियाज, आशीष मेहरोत्रा और नियति को एक टास्क दिया जाता है। आशीष और नियति यह टास्क कर लेते हैं। आसिम की बारी आती है तो वह एरियल टास्क में डगमगाते हैं और वहां से चिल्लाते हैं कि फिसल रहे हैं। वह फ्लैग नहीं निकाल पाते और टाइम पूरा हो जाता है। इस पर रोहित शेट्टी उनसे कूदने को बोलते हैं। नीचे आकर आसिम भड़क जाते हैं और मेकर्स को चैलेंज करते हैं कि यह टास्क नहीं किया जा सकता। बोलते हैं, मेरे सामने यह टास्क करके दिखा दो तो मैं एक पैसा नहीं लूंगा। आसिम बोलते हैं कि कैमरा के सामने बोल रहे हैं कि एक भी पैसा नहीं लेंगे, करके दिखा दो।
रोहित ने दिखाया टेस्टिंग का वीडियो
जब रोहित पूछते हैं कि उन्हें क्या दिक्कत आ रही थी, इस पर आसिम जवाब देते हैं बैलेंस करना पॉसिबल नहीं था। इसके बाद रोहित वीडियो दिखाते हैं कि उनको टास्क असाइन करने से पहले इसको टेस्ट किया जाता है। यह इनश्योर किया जाता है कि कंटेस्टेंट्स सुरक्षित रहें और टास्क करने लायक हो।
रोहित ने लगाई आसिम की लताड़
इस पर आसिफ सफाई देते हैं, हां मैंने प्रूफ मांगा। सर मैंने कोशिश की और ठीक है। मैं अपनी जिंदगी में बहुत सुलझा हुआ हूं। यहां स्टंट्स करने आया हूं, अगर ऐसा हो जाता है तो ठीक है। मैं अपनी बेस्ट कोशिश करूंगा। मैं यहां किसी को हराने नहीं आया, मैंने अपने इंटरव्यूज में भी... आसिम को इतनी सफाई देते सुन रोहित भड़क जाते हैं। वह बोलते हैं, आसिम तेरी प्रॉब्लम क्या है। आसिम बोलते हैं, सर कोई दिक्कत नहीं है। मैं बहुत सॉर्टेड हूं। रोहित बोलते हैं, कल भी तूने बहुत बकवास की। इस पर फिर आसिम सफाई देने की कोशिश करते हैं। रोहित गुस्से में बोलते हैं, सुन मेरी बात सुन ले वर्ना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करना।
अभिषेक से भिड़े आसिम
इसके बाद आसिम और अभिषेक के बीच भी जोरदार झगड़ा होता है। वायरल क्लिप में आसिम चिल्लाते दिख रहे हैं, मेरे पास इतना पैसा है कि तुम सोच भी नहीं सकते। मैं छह महीने में चार गाड़ियां बदलता हूं। आप लोगों को लगता है कि पैसे के लिए यहां हूं, मैं फैन्स के लिए यहां हूं ना कि इन लूजर्स के लिए। इस पर अभिषेक भड़क जाते हैं। शालीन भनोट अभिषेक को चुप कराते हैं।
रोहित शेट्टी हुए हर्ट
बाद में रोहित बोलते हैं कि वह 10 साल से वह शो होस्ट कर रहे हैं और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह मेरे लिए शॉक की तरह था। रोहित बोलते हैं कि आपके जूनियर जिन्हें आप बच्चों की तरह ट्रीट करते हैं और वो आपके साथ बदतमीजी पर उतर आते हैं तो आप चुप ही हो जाते हैं। रोहित बोलते हैं कि किसी को नहीं सोचना चाहिए कि यह शो उसकी वजह से चल रहा है। रोहित आसिम को शुभकामनाएं देते हैं और बोलते हैं कि वह अब शो में नहीं रह सकते। वायरल क्लिप देखकर लोग आसिम को घमंडी बता रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि सक्सेस उनके दिमाग पर चढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।