Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Niyati Fatnani Shalin Bhanot And Sumona Chakravarti Out Of Ticket to Finale Race Rohit Shetty Show

KKK 14: रोहित शेट्टी के शो में टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हुए ये तीन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट, फैंस को लगा झटका

  • खतरों के खिलाड़ी 14 बहुत ही जल्दी फिनाले के करीब पहुंचने वाला है। इस महीने के आखिर में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा?

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 03:27 AM
share Share

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का खतरों से भरा शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। ये शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। ये शो अब बहुत ही जल्दी फिनाले के करीब पहुंचने वाला है। इस महीने के आखिर में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा? इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में सीजन के पहले फाइनलिस्ट मिल गए हैं। लेकिन शो के तीन ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो टिकट टू  फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इन कंटेस्टेंट ने फिनाले में बनाई अपनी जगह

'खतरों के खिलाड़ी 14'  में इस वक्त फिनाले तक पहुंचने को लेकर कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही हे। ऐसे में पहले स्टंट के बाद, गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ ने टिकट टू फिनाले टास्क के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दूसरे स्टंट के बाद, करणवीर मेहरा और अभिषेक कुमार ने भी अपनी जगह पक्की कर ली।

ये तीन हुए टिकट टू फिनाले रेस से बाहर

रोहित के शो के तीन कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो इस रेस से बाहर हो गए हैं। जी हां, कंटेस्टेंट सुमोना चक्रवर्ती और नियति फतनानी टिकट टू फिनाले की दौड़ से बाहर हो गईं। शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच लास्ट स्टंट से पहले, होस्ट रोहित शेट्टी ने शालीन को मजाकिया अंदाज में जमकर सुनाया, सुनाई, जिसे सुनकर सभी लोग हंसने लगे। प्रतिभागी हंसने लगे। रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शालीन को 200 बिच्छुओं ने डंक मारा है, और मजाकिया अंदाज में यह कहकर उसे सही साबित कर दिया। रोहित ने टास्क के दौरान केवल 160 बिच्छुओं का इस्तेमाल किया गया था।  

बर्फ और  पानी के टास्क में बाहर हुए शालीन

बता दें कि लास्ट में, निमृत और शालीन भनोट ने एक टास्क में हिस्सा लिया, जिसमें बर्फ और पानी से भरे टैंक में रहना और एक पहेली को हल करना शामिल था। इस टास्क में निमृत कौर अहलूवालिया ने शालीन को हरा दिया और वो गश्मीर, कृष्णा, करणवीर और अभिषेक के साथ टिकट टू फिनाले के लिए आगे बढ़ी। वहीं, शालीन, नियति और सुमोना दौड़ से बाहर हो गईं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें