Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Khatron Ke Khiladi 14: फिनाले से पहले ही बदल गया पूरा गेम, शालीन भनोट को पछाड़ इन कंटेस्टेंट ने बनाई TOP 3 में अपनी जगह

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 7 Jul 2024, 05:38:AM
अगला लेख

Khatron Ke Khiladi 14 Top 3 Contestants: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में टीवी के कई दमदार स्टार्स खतरों से खेलने के लिए पहुंचे थे। शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स और प्रोमो सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्रोमो के जरिए सभी खिलाड़ियों को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। ऐसे में इस सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है। ये कंटेस्टेंट फिनाले में स्टंट परफॉर्म किया है। इन तीन कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' का विनर बनेगा। आइए देखते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?

ये हैं खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चर्चा में बनी हुई है। Biggboss_Tak की रिपोर्ट के अनुसार टॉप में सबसे पहला नाम टीवी एक्टर करणवीर मेहरा का है। दूसरे नंबर पर गशमीर महाजनी और तीसरे पर कृष्णा श्रॉप हैं। हालांकि, इन नामों में सभी शालीन भनोट का गायब है। सभी को उम्मीद थी कि शालीन टॉप भी नजर आएंगे। ऐसे में अब कृष्णा, गश्मीर और करण के बीच फाइनल में कांटे की टक्कर होगी। देखना होगा विनर की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा।

शो में शामिल हुए थे ये कंटेस्टेंट

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज, अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे,अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ ने एंट्री की थी।

शो में आते ही आसिम का हुआ पंगा

आपको बता दें कि आसिम रियाज को शो की शुरुआत में ही बाहर कर दिया गया है। दरअसल, आसिम का शो अभिषेक कुमार, शालीन भनोट के साथ-साथ रोहित शेट्टी संग जमकर झगड़ा हुआ था। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मेकर्स ने आसिम को शो से निकालने का फैसला लिया। फैंस को उम्मीद थी कि शायद आसिम वाइल्ड कार्ड एंट्री लें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाहर होने के बाद आसिम ने कई सारे पोस्ट किए, जिसे फैंस ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' और रोहित शेट्टी से जोड़कर देखा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
khatron ke khiladi 14KKK14Rohit ShettyShalin Bhanot
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन