Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkhatron ke Khiladi 14 contestant Shilpa shinde reacts on abhishek kumar tweet says he crosses line

गुस्से में लाइन क्रॉस कर जाते हैं अभिषेक, शिल्पा शिंदे बोलीं- आप करें तो मजाक और हम करें तो…

  • अभिषेक कुमार के ट्वीट पर उनकी खतरों के खिलाड़ी को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने ट्वीट किया है। उनका कहना है कि अभिषेक गुस्से में अपनी लिमिट क्रॉस कर देते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:44 AM
share Share

खतरों के खिलाड़ी 14 में इस बार कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े लोगों को बिग बॉस की याद दिला रहे हैं। शो में पहले आसिम रियाज भड़के। फिर शिल्पा शिंदे और अभिषेक कुमार के बीच जोरदार बहस हुई। एपिसोड दिखाए जाने के बाद अभिषेक ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ ट्वीट किया। अब शिल्पा ने इस बात पर रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि अभिषेक जब तक मजाक करते हैं तब तक ठीक है। जब वह गुस्सा होते हैं तो लिमिट क्रॉस कर जाते हैं।

शिल्पा को नहीं लगा बुरा

अभिषेक कुमार ने रीसेंटली एक ट्वीट किया था जिसे शिल्पा शिंदे पर निशाना माना जा रहा था। अब शिल्पा ने ईटाइम्स से बातचीत में इस बात पर रिएक्शन दिया है। शिल्पा का कहना है, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके ट्वीट से जरा भी परेशान नहीं हुई। कई ऐसे लोग होते हैं जो बहुत ज्यादा बोलते हैं और खतरों उनमें से एक है। देखो बात उनके बारे में ही होती है जिनमें कुछ बात होती है तो अब मेरे बारे में हो रहा है।

आप करें तो मजाक और हम करें तो...

अभिषेक जब मजाक करता है तो बहुत बढ़िया है लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तो लाइन क्रॉस कर देता है, जिससे बेवजह की बहस हो जाती है। इतना स्ट्रॉन्गली क्यों रिएक्ट करना है। चिल करो ना। आप करें तो मजाक है और हम करें तो आपको गुस्सा आ गया। मैं किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहती।'

ये थी बहस की वजह

शिल्पा शिंदे ने शो के एक एपिसोड में कहा था कि अभिषेक कुमार टास्क लक की वजह से जीत गए ना कि स्किल की वजह से। इस बात पर अभिषेक और शिल्पा के बीच बहस हुई थी। अभिषेक ने ट्वीट किया था, खतरों में काफी टाइम चुप था पर जब कोई सिर पर चढ़ता है तो फिर चुप करवाना आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें