Khatron Ke Khiladi 14: एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक संग खतरों से खेलेंगी ईशा मालवीय? कहा- 'मैं उससे मिलने के लिए...'
- रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रोहित के इस शो के नए सीजन के लिए अभिषेक कुमार को अप्रोच किया गया है।

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस 17 खत्म होते ही अब रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर बज बना हुआ है। इस शो में सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के दो फेमस कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार का नाम सामने आ रहा है। निर्देशक रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट की मानें तो रोहित के इस शो के नए सीजन के लिए अभिषेक कुमार को अप्रोच किया गया है। ऐसे में खबर आ ईशा मालवीय को लेकर भी खबर आ रही है कि वो भी इस शो का हिस्सा होंगी। आइए जानते हैं इस पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया।
अभिषेक को दी शुभकामनाएं
ईशा मालवीय ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए रोहित शेट्टी के शो को लेकर रिएक्ट किया। ईशा से पैपराजी ने रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा लेने को लेकर सवाल पूछा। पैपराजी ने ईशा से कहा कि अगर उन्हें इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिले तो क्या आप करेंगी। इस पर ईशा ने कहा ने सबसे पहले अभिषेक को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए शुभकामनाएं दीं।
अभिषेक संग रोहित शेट्टी के शो में हिस्सा लेने पर बोलीं ईशा
इसे बाद ईशा ने कहा, 'यार मैं मुलाकात से ऐसे डरती नहीं हूं। वो तो आपने देखा ही होगा बिग बॉस में, मुझे किसी चीज से ऐसा डर नहीं लगता कि अरे बाप रे, ये फेस करना पड़ेगा। मैं कभी भी स्थितियों से भागने में विश्वास नहीं रखती हूं, क्योंकि आप कब तक ही भागते रहेंगे। कभी ना कभी वो एक सर्कल लेके आपके सामने फिर आ ही जाएगी। तो, मुझे लगता है कि आप उसका मजबूती से सामना करो, वो ज्यादा बेहतर है। मेरे पास अगर आज भी ऑफर आता है तो मैं हां कहूंगी, जाहिर तौर पर मैं हां कहूंगा।' फिलहाल अभिषेक कुमार की तरफ से रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से ईशा के उनके साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।