Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Asim Riaz takes A Dig At KKK 14 Makers In LIVE Performance Amid Fight With Abhishek Kumar

आसिम रियाज ने लाइव परफॉर्मेंस में KKK 14 के मेकर्स पर साधा निशाना! बोले- मेरा रिएक्शन दिखाया एक्शन नहीं

  • आसिम रियाज हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस दी, जहां उन्होंने अपने रैप से सभी का दिल जीत लिया। लेकिन आसिम से इस दौरान कुछ ऐसा बोल जिसने सभी का ध्यान ओर खींचा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 09:34 AM
share Share

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का खतरों से भरा शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इस वक्त काफी चर्चा में है। इस बार ये शो अपने खेल के साथ-साथ कई अन्य वजहों से भी खबरों में बना हुआ है। शो में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच का झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा। यही नहीं असिम ने शो के होस्ट रोहित शेट्टी संग भी खूब बहस की। इसी वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां उन्हें काफी ट्रोल किया गया तो दूसरी तरफ उनके फैंस ने काफी सपोर्ट किया। इसी बीच अब आसिम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने रैप के जरिए खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स पर निशाना साधा।

आसिम ने KKK 14 के मेकर्स पर साधा निशाना

आसिम रियाज हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस दी, जहां उन्होंने अपने रैप से सभी का दिल जीत लिया। लेकिन आसिम से इस दौरान कुछ ऐसा बोल जिसने सभी का ध्यान ओर खींचा। इस वीडियो में आसिम का सीधे तौर पर कहना था कि खतरों के खिलाड़ी 14 के निर्माताओं ने झगड़े में उनका पक्ष नहीं दिखाया। उन्होंने सिर्फ मेरा रिएक्शन दिखाया। अपने लाइव परफॉर्मेंस के बीच में असीम ने कहा, 'वे कहते हैं कि कोई इंटरनेट पर राज कर रहा है... उन्होंने केवल मेरा रिएक्शन दिखाया, उन्होंने एक्शन नहीं दिखाया... लेकिन यह ठीक है।' आसिम का ये रिएक्शन साफ बता रहा है कि वो मेकर्स से अभी भी बुरी तरह से खफा हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आरे हैं।

 

आसिम रियाज हो गए थे आग बबूला

शो के शुरुआत के दौरान दिखाया गया था कि आसिम रियाज का रोहित शेट्टी और शो के कंटेस्टेंट के साथ बर्ताव कुछ ठीक नहीं था। वह हमेशा ही दूसरों से गलत तरीके से बात करते थे। इसी वजह से रोहित उनसे काफी नाराज हुए थे और बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन जो शो में सिर्फ आसिम का ही रिएक्शन दिखाया गया था। इसी वजह से सिर्फ वो ही गलत दिखे। इसके बाद आसिम ने इंस्टाग्राम पर भी कई क्रिप्टेड पोस्ट्स किए थे, जिसने सबका ध्यान खींचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें