Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो में इस बार शालीन भनोट, बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार, अनुपमा एक्टर आशीष मल्होत्रा और कृष्णा श्रॉफ सहित कई फेमस चेहरों ने एंट्री ली है। ऐसे में शो से हर घंटे नई अपडेट्स सामने आ रही है। हाल ही में शो में रोहित शेट्टी के शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी बवाल देखने को मिला। शो में एंट्री के साथ ही आसिम रियाज का शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और शो के होस्ट रोहित शेट्टी संग झगड़ा हुआ। बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि आसिम को शो से बाहर कर दिया गया। इसी के बाद से आसिम एक के बाद एक क्रिप्टेड पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से आसिम ने एक क्रिप्टेड पोस्ट शेयर किया है। अब देखना ये होगा कि इस पोस्ट को देखकर रोहित शेट्टी का क्या रिएक्शन होने वाला है?
आसिम रियाज एक बार फिर से एक क्रिप्टेड पोस्ट शेयर किया, जो अब चर्चा में बना हुआ है। आसिम ने एक्स ट्विटर पर अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे साफ है कि वो किसी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने लिखा- 'हर कोई आप पर गर्व नहीं करता। वे सिर्फ इसलिए हैरान हैं कि आप बकवास करते रहते हैं..।' आसिम का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर फैंस भी कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में आसिम ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जो काफी चर्चा में रहा था। उस पोस्ट में आसिम ने लिखा था, - 'आपकी माफी उतनी ही जोरदार होनी चाहिए जितना आपने अनादर किया था।' इस पोस्ट से साफ है कि आसिम अभी भी रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट से काफी नाराज हैं। बता दें कि अब शो में अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा और कृष्णा श्रॉफ है। वहीं, शिल्पा शिंदे और अदिति शर्मा शो से आउट हो चुकी हैं।