Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Asim Riaz Rohit Shetty Fight Shilpa Shinde Supports Bigg Boss 13 Reality TV Show hindi

Khatron Ke Khiladi 14: शिल्पा शिंदे बोलीं खतरों के खिलाड़ी में आसिम को किया गया बुली, कहा- एक झुंड है…

  • KKK14 Asim Riaz: खतरों के खिलाड़ी शो शुरू हो चुका है और दूसरे एपिसोड में आसिम रियाज को अपने बर्ताव की वजह से शो छोड़कर जाना पड़ा। अब उनकी को-कंटेस्टेंट शिल्पा ने आसिम को सपोर्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:54 PM
हमें फॉलो करें

Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 का आगाज हो चुका है। दूसरे एपिसोड में ही आसिम रियाज को अपने बर्ताव के चलते शो से निकाल दिया गया। एपिसोड में देखने को मिला था कि आसिम ने शो के बाकी कंटेस्टेंट से बहस की थी। इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी के मना करने के बावजूद भी आसिम लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे थे। इसी व्यवहार के चलते आसिम रियाज को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया गया था। 

शिल्पा शिंदे ने आसिम को समझाया

अब खतरों के खिलाड़ी 14 में आसिम रियाज की को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में शिल्पा शिंदे ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी में बाकी कंटेस्टेंट ने आसिम रियाज को बुली किया जिसकी वजह से उनका वो रिएक्शन निकला। शिल्पा शिंदे ने कहा, "कुछ भी नहीं हुआ था। आप के सिर पर पानी चला जाता है। डाउन टू अर्थ होना चाहिए। एक बंदा एक तरफ और बाकी का एक झुंड है, उसको भड़काया गया क्योंकि उनको उसका नेचर पता था। सब लोग सक्सेस हैंडल नहीं कर पाते। सब लोग गलत थे, सब लोग सही थे। मैनें उसे बारबार बोला कि वो चुप रहे, बहस ना करे।"

शिल्पा बोलीं- आसिम को बुली किया गया

शिल्पा ने आगे कहा, " ये बिग बॉस नहीं है…आपकी वहां दोस्ती हुई तो उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। इसको खींचो मत रबर की तरह, स्टंट वाला शो है मुंह से झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं थी। तू-तू मैं-मैं हुई। जो आसिम के फैंस नहीं हैं उन्होंने भी नोटिस किया कि उसको बुली किया, चीज को दबा सकते थे। सब मिलकर एक इंसान पर हावी हो गए। मैं चुप थी और उसे भी चुप रहने के लिए कह रही थी। उसने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी।"

बता दें, एपिसोड जब टेलीकास्ट हुआ तो उसमें देखने को मिला कि आसिम ने अपने बाकी के सदस्यों को लूजर कहकर बुलाया था जिसके बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभीषेक कुमार और आसिम के बीच बहस हो गई थी। जब रोहित शेट्टी आसिम को चुप रहने के लिए कह रहे थे तो आसिम को प्रोडक्शन की टीम से ये कहते सुना गया कि उनके पास बहुत पैसा है, वो हर चार महीने में गाड़ी बदलते हैं और इंटरनेट पर जो खतरों के खिलाड़ी का बज है वो उनकी वजह से क्योंकि वो चार साल बाद कोई रियलिटी शो करने जा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें