कौन बनेगा करोड़पति शो 12 अगस्त से शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। ना सिर्फ इस शो की मदद से लोगों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी के भी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के खुलासे सुनने को मिलते हैं। बिग बी शो में मौजूद दर्शकों से खूब इंटरैक्ट करते हैं और कंटेस्टेंट्स के साथ भी मस्ती करते हैं। अब इस शो को लेकर नया अपडेट आया है। इस बार शो में सुपर सवाल होगा। शो में दरअसल दोगुनास्त्र के इस्तेमाल से कंटेस्टेंट्स डबल अमाउंट भी जीत सकते हैं।
दरअसल, इस बार शो का जो नया सीजन है उसका कैम्पेन है जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी। जवाब तो देना होगा। सुपर सवाल एक बोनस सवाल होगा जो पहले 4 सेफ सवालों के बाद होगा बिना ऑप्शन और लाइफलाइन्स के। अगर जववाब सही हुआ तो कंटेस्टेंट्स को दोगुनास्त्र सुपरपावर को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। दोगुनास्त्र कंटेस्टेंट्स को अपना विनिंग अमाउंट डबल करने का मौका देगा छठे सवाल से लेकर 10वें सवाल तक। उदाहरण के तौर पर बता दें कि अगर कंटेस्टेंट दोगुनास्त्र का इस्तेमाल 9वें सवाल पर करता है जिसका अमाउंट 1 लाख 60 हजार है और अगर जवाब सही हुआ तो उसे 1 लाख 60 हजार और मिलेंगे यानी कि डबल अमाउंट। लेकिन जब दोगुनास्त्र का इस्तेमाल होगा तब उस सवाल के लिए किसी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल नहीं हो सकता।
ये सुपर वाल और दोगुनास्त्र शो में एक अलग लेवल का एक्साइटमेंट लेकर आने वाला है। इसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर किसे इसका फायदा होगा।
शो के बारे में बता कें कि कौन बनेगा करोड़पति 12 अगस्त से रात 9 बजे सोनी टीवी चैनर पर दिखेगा। बिग बी ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में बिग बी ने सेट से अपनी फोटो शेयर कर लिखा था, केबीसी पर काम। कई घंटे का काम, लेकिन इसमें कई इमोशन हैं।