Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

KBC 16 का इंतजार खत्म, रजिस्ट्रेशन की डेट अनाउंस, क्या इस बार होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन?

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
Tue, 16 Apr 2024, 01:35:PM
अगला लेख

कौन बनेगा करोड़पति के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। सीजन 16 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। सोनी टीवी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। केबीसी 15 में जब अमिताभ बच्चन आंसुओं के साथ विदा हुए थे तो दर्शकों में घबराहट थी। कई रिपोर्ट्स थीं कि शो नहीं आएगा। मेकर्स ने दर्शकों का प्यार देखकर नए सीजन की घोषणा कर दी है। साथ ही रजिस्ट्रेशन की डेट भी बताई है।

26 से रजिस्ट्रेशन शुरू

सोनी टीवी के पोस्ट ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है। चैनल ने केबीसी के नए सीजन की घोषणा की है। पोस्ट में लिखा है, ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati

शुरू हो रहे है #KBCRegistrations 26 April रात 9 बजे से।

पुरानी क्लिप के साथ आई गुड न्यूज

पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आखिरी बार इस मंच आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहे हैं। इसके साथ दर्शकों के फीडबैक भी दिख रहे हैं।

होस्ट करेंगे बिग बी?
चैनल ने जो ट्वीट किया है उसमें अमिताभ बच्चन टैग नहीं हैं। न ही बिग बी ने केबीसी से जुड़ा कोई पोस्ट किया है। हालांकि दर्शक मानकर चल रहे हैं कि वही होस्ट करेंगे। चैनल ने अभी तक ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है लेकिन इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन टैग हैं जिससे दर्शक खुश हैं।

खुश हुए दर्शक

ट्वीट देखकर लोग मान रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ही होस्ट होंगे। एक दर्शक ने लिखा है, बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई जो मेरे भगवान से मिलने की फिर उम्मीद जगाई। एक ने लिखा है, थैंक यू सो मच सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन केबीसी को वापस लाने के लिए। एक कमेंट है, बहुत शुक्रिया रिक्वेस्ट पूरी की।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Kaun Banega Crorepati
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन