Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 First Contestant Of This Season Reach 1 Crore Question

Kaun Banega Crorepati 16: 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट, ब्रेन ट्यूमर से हैं पीड़ित

कौन बनेगा करोड़पति शो अपने 16वें वीजन के साथ आ गया है और आते ही शो के 1 करोड़ के सवाल पर एक कंटेस्टेंट पहुंच गई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 08:43 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-16 हाल ही में शुरू हुआ है। अमिताभ बच्चन के शो को होस्ट करने से यह काफी लोकप्रिय हो गया है। इस बार शो की थीम है 'जिंदगी है- हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।' शो में कई तरह के कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेते हैं और सवालों का जवाब देकर बड़ी रकम जीतकर जाते हैं। पिछले दिनों सामने आए प्रोमो में राजस्थान की एक कंटेस्टेंट को एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देते हुए दिखाया गया। 27 साल नरेशी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं और ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।

1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं

नरेशी मीणा केबीसी-16 में ऐसी पहली कंटेस्टेंट होंगी, जोकि एक करोड़ के सवाल तक पहुंचेंगी। उनकी जर्नी के बारे में आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। नरेशी बताती हैं कि मुझे ब्रेन ट्यूमर हुआ है सर, खुद को मैं यही बताती हूं कि तुझे कोई भी बीमारी नहीं है। इस पर अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि आपने यह ठान लिया है कि ये धनराशि यहां से जीतकर जाएंगी तो इसका इलाज हो सकता है। प्रोमो का कैप्शन दिया गया, 'क्या अपने खुद के इलाज के लिए नरेशी इस मंच से एक करोड़ रुपये जीत पाएंगी? देखिए कौन बनेगा करोड़पति।'

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेशी महिला सशक्तीकरण विभाग में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं और वह महिलाओं और लड़कियों को उनके लिए उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। केबीसी पर अपने नेक काम को शेयर करके, नरेशी को उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों की पहुंच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका फायदा उठा सकेंगी।

पैसे जीतकर इलाज करवाएंगी

नरेशी मीणा का कहना है कि केबीसी से जो भी अमाउंट वह जीतेंगी, उसकी मदद से वह अपनी बीमारी का इलाज करवाएंगी और अपनी मां की कीमती ज्वेलरी को वापस लाने की कोशिश करेंगी, जोकि उनके लिए काफी इमोशनल जगह रखता है। वहीं, नरेशी के पिता की बात करें तो वह एक साधारण किसान हैं और उन्होंने बेटी को हमेशा ही एजुकेशन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। केबीसी में हॉट सीट पर नरेशी 50 लाख के सवाल का सही जवाब देती हैं, जिसके बाद वह एक करोड़ के सवाल का सामना करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें