Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun Banega crorepati 16 Amitabh Bachchan says he scared of cockroaches once he packed one in a bottle

अमिताभ बच्चन को कॉक्रोच से लगता है डर, बताया एक बार बोतल में भरकर कैसे की थी मारने की कोशिश

  • अमिताभ बच्चन को कॉक्रोच से बहुत डर लगता है। उन्होंने केबीसी 16 के एक एपिसोड के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने एक बार बोतल में कॉक्रोच बंद किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 05:26 AM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन अपने बारे में इंट्रेस्टिंग बातें बताते रहते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने एक डर के बारे में बताया। बिग बी और कंटेस्टेंट प्रणति के बीच मकड़ी और कॉक्रोच पर बात छिड़ी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह कॉक्रोच से डरते हैं। यह भी बताया कि कॉक्रोच मारने के लिए वह कितने जतन कर चुके हैं।

बिग बी बोले, मरते नहीं हैं कॉक्रोच

केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट प्रणति हॉटसीट पर थीं। अमितान बच्चन उनसे मकड़ी के पैरों की स्ंख्या पर बात करने लगे। इस पर प्रणति बोलीं कि कॉक्रोच के पैर भी गिनना मुश्किल होता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें भी कॉक्रोच से डर लगता है। वह बोले, 'वो तो मरते ही नहीं हैं। मैंने उन्हें मारने के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। एक बार मैंने बॉटल ली, इसके अंदर बड़ी मुश्किल से कीड़े मारने वाला पाउडर डाला। मैंने एक कॉक्रोच पकड़ा और उसे बोतल के अंदर डाल दिया।'

कहानी बाकी है

अमिताभ बच्चन बोले, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। एक हफ्ते बाद मैंने बोतल खोली तो कॉक्रोच बोतल से निकलकर उड़ गया। अमिताभ बच्चन की जिंदगी का ये मजेदार किस्सा सुनकर वहां मौजूद सारे लोग हंस पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें