Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Aamir Khan shows Amitabh Bachchan wedding card from 1973 On Show And Said I Am Your Biggest fan

KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड लेकर शो पर पहुंचे आमिर खान, वीडियो में देखें बिग बी का रिएक्शन

  • हर सीजन की तरह केबीसी का सीजन 16 भी खूब पसंद किया जा रहा है। शो पर कंटेस्टेंट के साथ स्टार्स भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हैं। इस बार बिग बी के शो पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ पहुंचे।

KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड लेकर शो पर पहुंचे आमिर खान, वीडियो में देखें बिग बी का रिएक्शन
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 06:08 PM
share Share

 Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो ने अब तक न जानें कितने लोगों को मालामाल किया है। हर सीजन की तरह केबीसी का सीजन 16 भी खूब पसंद किया जा रहा है। शो पर कंटेस्टेंट के साथ स्टार्स भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हैं। इस बार बिग बी के शो पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ पहुंचे। इस दौरान अमिताभ और आमिर ने एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर कई किस्से शेयर किए। ऐसे में आमिर ने बिग बी की शादी से जुड़ा एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर महानायक भी हैरान रह गए।

आमिर ने दिखाया बिग बी की शादी का कार्ड

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति का एक क्लिप शेयर किया गया है। इस प्रोमो में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि आपके लिए एक सवाल है, 'आपको अपनी शादी की डेट याद है।' इस पर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं, '3 जून, 1973'। ये सुनते ही आमिर कहते हैं, 'कोई सबूत तो दीजिए।' इसके बाद आमिर कहते हैं, 'मेरे पास एक सबूत है। मेरे पास आपकी शादी का कार्ड है और मैंने आपको नंबर वन फैन होने का सबूत दिया है। ये सुनते ही अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं।

केबीसी के सेट पर बिग बी को सरप्राइज देंगे आमिर

कुछ समय पहले, एक विडियो सामने आया था, जिसमें आमिर खान बेटे जुनैद संग अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि वो अमिताभ को उनके जन्मदिन पर केबीसी के सेट पर सरप्राइज देंगे। आमिर ने फिर कैमरे में देखा, और कहा, "शश्श, अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। बोलना नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें