Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKapil Sharma Postponed US Tour Because of Rajiv Thakur Web Series IC 814 The Kandahar Hijack

IC 814 द कंधार हाइजैक : राजीव ठाकुर की वेब सीरीज के लिए कपिल शर्मा ने कर दिया था यूएस टूर पोस्टपोन

राजीव ठाकुर और कपिल शर्मा अच्छे दोस्त हैं। राजीव की हाल ही में सीरीज आईसी 814 द कंधार हाइजैक रिलीज हुई है जो काफी सुर्खियों में है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:29 AM
share Share

राजीव ठाकुर हाल ही में आईसी 814 द कंधार हाइजैक सीरीज में नजर आए हैं। यह सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में राजीव ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया है। राजीव जो कपिल शर्मा के शो में भी काम करते हैं, उन्होंने अब बताया कि कैसे इस सीरीज की डेट्स को लेकर उन्हें दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन कपिल ने अपना यूएस टूर पोस्टपोन कर दिया था ताकि राजीव को दिक्कत ना हो।

कपिल ने किया यूएस टूर कैंसल

राजीव ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि कपिल ने अपना यूएस टूर पोस्टपोन कर दिया था ताकि राजीव वेब सीरीज की शूटिंग कर पाएं। राजीव ने इसके लिए कपिल को थैंक्यू भी कहा है। उन्होंने कहा, 'मैं कपिल को थैंक्यू कहना चाहूंगा जिनकी वजह से मैं यह शो कर पाया। सीरीज की टीम ने मुझसे पिछले साल की जून की डेट मांगी जो पहले से फिक्स थी हमारे अमेरिकन टूर के लिए। यही वजह है कि मैंने फिर सीरीज को मना कर दिया, लेकिन जब कपिल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे सीरीज करने के लिए मोटिवेट किया।'

राजीव सीरीज को रिजेक्ट करने को थे तैयार

राजीव ने आगे कहा, 'कपिल ने मुझे कहा कि तू सीरीज कर। हम शो को पुश कर देंगे। यही वजह है कि हमारा शो फिर जुलाई के लिए पोस्टपोन हो गया था। मैंने क्योंकि कपिल को कमिट किया हुआ था इसलिए मैं सीरीज को रिजेक्ट कर देता है, लेकिन कपिल की वजह से ही मैं इसे कर पाया हूं। इसे ही सच्चे दोस्त कहते हैं।'

अर्चना-कपिल ने सीरीज देखकर क्या कहा

राजीव का कहना है कि शो की पूरी कास्ट हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करती है। उन्होंने बताया कि शो के देखने के बाद अर्चना जी ने मुझे कहा कि मुझे सीरीज बहुत अच्छी लगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा नोट भी लिखा था। कपिल ने भी शूट के बाद शो देखा और तुरंत अनुभवन सर को मैसेज किया था। इसके बाद उन्होंने अगले दिन मुझे कॉल किया और कहा कि मैं खुश हूं और गर्व भी।

बता दें कि राजीव अब कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 में दिखेंगे। दरअसल, इस शो का अब दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर आएगा और इसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें