
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आया पहला ऑफिशियल स्टेटमेंट- सदमे में हैं लेकिन…
संक्षेप: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग की घटना के पीछे खालिस्तानियों के हाथ की बात सामने आ रही है। इस बीच कैफे की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा गया है कि वे हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे।
कपिल शर्मा के कनाडा कैफे में फायरिंग की घटना के बाद इसे चलाने वाले दहशत में हैं। हालांकि उनका कहना है कि हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ हैं। कैफी की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए गए हैं। इनमें उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने गोलियां चलने की घटना के बाद मैसेज और डीएम करके सपोर्ट किया। साथ ही कनाडा पुलिस का भी आभार जताया। रिपोर्ट्स हैं कि इस अटैक के पीछे खालिस्तानी हाथ है।

कैफे की तरफ से स्टेटमेंट
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के कैप्स कैफे का बीते दिनों कनाडा के सरे में उद्घाटन हुआ था। गुरुवार को अचानक वहां फायरिंग की घटना हुई जिससे हर कोई शॉक्ड है। कैफी की इंस्टा स्टोरी पर इस घटना से जुड़ा मैसेज है। इसमें लिखा है, 'हमने इस उम्मीद से कैप्स कैफे खोला था कॉफी और दोस्ती भरी बातचीत से गर्मजोशी, कम्युनिटी और खुशियों को बढ़ावा देंगे। हिंसा से इस सपने को तोड़ना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को सहने की कोशिश में हैं।'
पुलिस और कस्टमर्स का शुक्रिया
इसके बाद लिखा है, 'आप लोगों ने जो हमदर्दी दिखाई और डीएम में जो यादें साझा कीं आप समझ नहीं सकते ये कितने मायने रखते हैं। कैफे आप लोगों के भरोसे की वजह से ही है। हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और मिलने-जुलने की जगह रहे। हम सब कैप्स कैफे वालों की तरफ से आपका शुक्रिया, जल्द मिलते हैं, एक बेहतर आकाश के नीचे।' एक और पोस्ट में सरे पुलिस का भी धन्यवाद किया है।
खिड़कियों पर 10 गोलियों के निशान
गुरुवार को लोकल समय देर रात 1.30 बजे कैप्स कैफे के बाहर फायरिंग हुई। सरे पुलिस का कहना है कि उस वक्त स्टाफ के कुछ लोग कैफे में थे। खिड़कियों में कम से कम 10 गोलियों के निशान मिले हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से खालिस्तानी अलगाववादियों का कनेक्शन है।

लेखक के बारे में
Kajal Sharmaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




