Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKapil sharma kaps cafe official statement about firing says We are processing this shock but we are not giving up
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आया पहला ऑफिशियल स्टेटमेंट- सदमे में हैं लेकिन…

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आया पहला ऑफिशियल स्टेटमेंट- सदमे में हैं लेकिन…

संक्षेप: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग की घटना के पीछे खालिस्तानियों के हाथ की बात सामने आ रही है। इस बीच कैफे की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा गया है कि वे हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे।

Fri, 11 July 2025 09:49 AMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा के कनाडा कैफे में फायरिंग की घटना के बाद इसे चलाने वाले दहशत में हैं। हालांकि उनका कहना है कि हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ हैं। कैफी की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए गए हैं। इनमें उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने गोलियां चलने की घटना के बाद मैसेज और डीएम करके सपोर्ट किया। साथ ही कनाडा पुलिस का भी आभार जताया। रिपोर्ट्स हैं कि इस अटैक के पीछे खालिस्तानी हाथ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैफे की तरफ से स्टेटमेंट

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के कैप्स कैफे का बीते दिनों कनाडा के सरे में उद्घाटन हुआ था। गुरुवार को अचानक वहां फायरिंग की घटना हुई जिससे हर कोई शॉक्ड है। कैफी की इंस्टा स्टोरी पर इस घटना से जुड़ा मैसेज है। इसमें लिखा है, 'हमने इस उम्मीद से कैप्स कैफे खोला था कॉफी और दोस्ती भरी बातचीत से गर्मजोशी, कम्युनिटी और खुशियों को बढ़ावा देंगे। हिंसा से इस सपने को तोड़ना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को सहने की कोशिश में हैं।'

पुलिस और कस्टमर्स का शुक्रिया

इसके बाद लिखा है, 'आप लोगों ने जो हमदर्दी दिखाई और डीएम में जो यादें साझा कीं आप समझ नहीं सकते ये कितने मायने रखते हैं। कैफे आप लोगों के भरोसे की वजह से ही है। हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और मिलने-जुलने की जगह रहे। हम सब कैप्स कैफे वालों की तरफ से आपका शुक्रिया, जल्द मिलते हैं, एक बेहतर आकाश के नीचे।' एक और पोस्ट में सरे पुलिस का भी धन्यवाद किया है।

खिड़कियों पर 10 गोलियों के निशान

गुरुवार को लोकल समय देर रात 1.30 बजे कैप्स कैफे के बाहर फायरिंग हुई। सरे पुलिस का कहना है कि उस वक्त स्टाफ के कुछ लोग कैफे में थे। खिड़कियों में कम से कम 10 गोलियों के निशान मिले हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से खालिस्तानी अलगाववादियों का कनेक्शन है।

ये भी पढ़ें:कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे का मेन्यू देखा? क्या आपको महंगी लगीं ये 20 डिशेज?
Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।