Jhanak Spoiler: झनक की फिर बोस हाउस में होगी वापसी, अनिरुद्ध ने क्यों किया विहान को फोन?
- स्टार प्लस के सीरियल में अब एक और ट्विस्ट आनेवाला है। शो में अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने वाली है। अनिरुद्ध विहान को फोन करेगा और विहान अवनी के साथ कोलकाता जाने का फैसला लेगा।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध जब गुजरात से कोलकाता पहुंचेगा तो उसे पता चलेगा कि अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। वो दर्द में है। अर्शी की ऐसी हालत देखकर अनिरुद्ध परेशान हो जाएगा। वो घबराते हुए विहान को कॉल करेगा। अनिरुद्ध विहान को अर्शी की तबीयत के बारे में बताएगा। झनक को भी अर्शी की तबीयत के बारे में पता चलेगा।
अर्शी की बिगड़ी तबीयत देख घबराया अनिरुद्ध
अनिरुद्ध विहान को कहेगा कि अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। विहान अनिरुद्ध से अर्शी की रिपोर्ट मांगेगा। साथ ही वो अनिरुद्ध से कहेगा कि अवनी को लेकर वो कोलकाता आएगा। झनक जैसे ही ये बात सुनेगी हैरान हो जाएगी, उसके होश उड़ जाएंगे।
क्या बोस हाउस में फिर पहुंच जाएगी झनक?
विहान झनक से कहेगा कि वो और विहान अभी कोलकाता के लिए निकलेंगे। जैसे ही झनक को ये पता चलेगा, झनक के सामने बोस हाउस में उसके साथ हुई घटनाओं की झलक नाचने लगेगी। विहान को झनक की सच्चाई का पता नही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विहान के कहने पर झनक उसके साथ कोलकाता जाएगी? क्या बोस हाउस में झनक की बदली पहचान हर किसी को हैरान कर देगी।
झनक करेगी डांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक विहान की भाभी की बेटियों को डांस सिखाएगी। झनक का डांस देखते किसी को विश्वास ही नहीं होगा कि वो अमेरिका में रहकर इतना अच्छा डांस जानती है। वहीं, विहान की छोटी भाभी इस मौके का फायदा उठाकर अपनी सास को इस बात की खबर देगी कि झनक (अवनी) पैरों में घुंघरू पहनकर नाच रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।