Jhanak Spoiler Alert: झनक की लाइफ में आएगा मेजर ट्विस्ट, बोस परिवार में फिर होगी वापसी?
- Jhanak Update: स्टार प्लस के शो झनक में अब एक मेजर ट्विस्ट आनेवाला है। एक बार फिर झनक की वापसी बोस परिवार में हो सकती है।
स्टार प्लस के शो में झनक की जिंदगी से अनिरुद्ध की दूरियां बढ़ती जा रही हैं।फैंस जहां दोनों के एक होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दोनों के बीच में दूरियां आने लगी हैं। अनिरुद्ध को लग रहा है कि झनक आदित्य को प्यार करती है। अनिरुद्ध मुंबई से अर्शी और सृष्टि के साथ वापसी करने जा रहा है। क्या अनिरुद्ध को वापस जाने से पहले रोक लेगी झनक?
सृष्टि, अनिरुद्ध और अर्शी को मुंहतोड़ जवाब देगी झनक
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पार्टी में झनक गलती से अनिरुद्ध के ऊपर खाना गिरा देगी। झनक से परेशान अनिरुद्ध उसपर बुरी तरह चिलाएगा। इतना ही नहीं, अर्शी और सृष्टि भी झनक को सबके सामने बेइज्जत करेंगी। हालांकि, इस बार झनक सृष्टि, अनिरुद्ध और अर्शी को मुंहतोड़ जवाब देगी।
झनक हो जाएगी बेहोश, आदित्य करेगा मदद
अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि होटल के रिसेप्शन पर चेक आउट करने के लिए खड़े होंगे। तभी वहां आदत्य झनक को लेने के लिए पहुंच जाएगा। रिसेप्शन पर ही अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक अपने कमरे में बेहोश हो गई है। आदित्य के साथ अनिरुद्ध झनक के कमरे में जाएगा। हालांकि, होश आते ही झनक अनिरुद्ध, सृष्टि और अर्शी की बेइज्जती करेगी।
झनक की बोस परिवार में होगी वापसी?
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो झनक अनिरुद्ध से अपने प्यार की भीख मांगेगी। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आपको देखने को मिल सकता है कि झनक की एक बार फिर बोस परविरा में वापसी होगी। अनिरुद्ध एक बार फिर झनक को कोलकाता लेकर जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर अनिरुद्ध झनक को कोलकाता लेकर जाता है तो अर्शी क्या करेगी?
स्टार प्लस के शो झनक में झनक का किरदरा निभाया है हिबा नवाब ने। अनिरुद्ध के रोल में नजर आए हैं कृषाल आहूजा। वहीं, अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।