Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh to expose Brijbhushan Maharaj Jhanak father reality Mumbai

Jhanak Spoiler Alert: झनक के सामने अनिरुद्ध खोलेगा सबसे बड़ा राज, बृजभूषण की सच्चाई आएगी सामने

  • झनक के शो में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। शो में झनक के सामने जल्द बृजभूषण की सच्चाई होगी।

Jhanak Spoiler Alert: झनक के सामने अनिरुद्ध खोलेगा सबसे बड़ा राज, बृजभूषण की सच्चाई आएगी सामने
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:50 AM
हमें फॉलो करें

झनक की जिंदगी में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक उसके सामने मुसीबतें आती जा रही हैं। इस बार झनक की मुसीबत में अनिरुद्ध नहीं बल्कि गुरुजी और आदित्य हैं। शो में अबतक आपने देखा कि झनक को कुछ डांसर्स पानी मेंं मिलाकर कोई दवाई देते हैं जिसके बाद झनक स्टेज पर ही बेसुध हो जाती है और उसके मुंह से झाग निकलने लगता है। झनक की हालत देखकर अनिरुद्ध परेशान हो जाता है। 

लगातार बढ़ रहीं झनक की परेशानियां

झनक जब स्टेज पर बेहोश होती है तो सृष्टि और बृजभूषण उसपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हैं। अब आप आनेवाले एपिसोड में देखेंगे कि अनिरुद्ध को पता चलेगा कि कैसे कई लोग झनक को डांस परफॉर्म करते देखना नहीं चाहते हैं। अनिरुद्ध को पता चलेगा कि कैसे बृजभूषण उसकी लाइफ में परेशानी बढ़ा रहे हैं। 

झनक को पता चलेगा बृजभूषण की सच्चाई?

इंडिया फोरम्स के मुताबिक, अब झनक को बृजभूषण की सच्चाई पता चलेगी। अनिरुद्ध को जब पता चलेगा कि कैसे बृजभूषण झनक के जीवन में परेशानी लेकर आ रहा है। वो झनक को सब सच्चाई बताने का फैसला ले सकता है। अनिरुद्ध झनक को हॉस्पिटल में मिलने जाता है। उसी वक्त वो झनक को बता सकता है कि बृजभूषण उसके पिता हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या होगा जब झनक को पता चलेगा कि बृजभूषण उसके पिता हैं? क्या झनक इस बात की सच्चाई जानने के बाद बृजभूषण को पूरी दुनिया के सामने लेकर आएगी? 

अनिरुद्ध के पास है झनक की मां की चिट्ठी

बता दें, बृजभूषण ही झनक के पिता है। हालांकि, इस सच्चाई को अनिरुद्ध के अलावा कोई नहीं जानता है। अनिरुद्ध के हाथ वो चिट्ठी लग जाती है जो उसकी (झनक) मां ने उसके लिए लिखी थी। उस चिट्ठी में झनक की मां ने उसे बताया होता है कि बृजभूषण ही उसके पिता हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें