Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध ने झनक को माना पत्नी, बोस हाउस में जारी है हाई वोल्टेज ड्रामा
- स्टार प्लस का शो झनक बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। झनक से मिलने अनिरुद्ध मुंबई पहुंच गया है। अस्पताल पहुंचते ही आदित्य अनिरुद्ध पर सवालों की बौछार करता है। वहीं, बोस हाउस में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक से मिलने के लिए मुंबई पहुंच गया है। अस्पताल में झनक से मिलने पहुंचे अनिरुद्ध पर आदित्य सवालों की बौछार कर देगा। अनिरुद्ध जब झनक के इलाज से जुड़े पेपर पर साइन करने की बात कहेगा तो आदित्य उससे कहेगा कि फॉर्म पर सिर्फ यह लिख देने से कुछ नहीं होगा कि रिश्तेदार हो, फॉर्म में लिखना होगा कि झनक के क्या लगते हो। बाद में अनिरुद्ध डॉक्टर से पूछकर फॉर्म पर साइन करेगा।
अर्शी का हाई वोल्टेज ड्रामा
इधर बोस परिवार में अर्शी का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। अर्शी बैग लेकर घर छोड़कर जा रही होगी, तभी अनिरुद्ध की दादी उससे पूछेंगी कि वो बैग लेकर कहां जा रही है। अर्शी सवाल सुनते ही गुस्सा हो जाती है और कहती है कि उसके बार-बार मना करने के बाद भी अनिरुद्ध मुंबई चला गया है तो अब उसके वहां रुकने का कोई मतलब नहीं है।
बोस हाउस में सृष्टि का तमाशा
बोस परिवार में अर्शी के मां-पापा भी आ जाएंगे। सृष्टि बेहद गुस्से में बोस परिवार में एंट्री करेगी। वो सभी को सुनाएगी। खासकर अप्पू दी के मां-बाप पर सृष्टि बुरी तरह बरसेगी। सृष्टि की यह हरकत देखकर छोटॉन उन्हें जवाब देगा, लेकिन छोटॉन की मां उसे ही डांट देंगी। इसके बाद छोटॉन अप्पू दी के मां-बाप को लेकर वहां से चला जाएगा।
अनिरुद्ध को हुआ प्यार का एहसास
वहीं, अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात बेहद भावुक होने वाली है। इस दौरान अनिरुद्ध एक बार फिर झनक को अपनी पत्नी का दर्जा देगा। वो कहेगा कि अभी आदित्य ने अस्पताल के बिल भर दिए हैं, लेकिन बाद में वो अनिरुद्ध से पैसे लेकर आदित्य को दे दे। अनिरुद्ध कहेगा कि उसकी पत्नी के इलाज के पैसे कोई और क्यों देगा। झनक की हालत देखते हुए अनिरुद्ध को अपने प्यार का एहसास हो गया है।
शो के आनेवाले एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शी को छोड़कर अनिरुद्ध झनक के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाएगा। क्या झनक के ठीक होने के बाद अर्शी को लगेगा जोरदार झटका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।