Jhanak Spoiler Alert: आदित्य के साथ शॉपिंग पर जाएगी झनक, अनिरुद्ध को होगी जलन
- Jhanak Today Episode: स्टार प्लस के शो में हर रोज नए मोड़ आते हैं। आप देखेंगे कैसे झनक अनिरुद्ध को जलाने के लिए आदित्य के साथ हो जाएगी।
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि झनक और अर्शी का डांस शो में के फिनाले में आमना-सामना होता है। वहीं, अनिरुद्ध के कहने पर झनक अर्शी को शो में जीतने देती है। झनक में हो रहे डांस फिनाले शो के लिए सिंगर कुमार सानू खास गेस्ट बनकर आते हैं। अब आप आज के एपिसोड में देखेंगे कि कुमार सानू आकर झनक को रनर अप का अवार्ड देंगे। वहीं, अर्शी को शो के विजेता का। अपनी हार से झनक बेहद उदास है, लेकिन कुमार सानू की तारीफ उसके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी।
झनक को नीचा दिखाएगी अर्शी
झनक बिना अनिरुद्ध का नाम लिए अपनी हार उसके नाम कर देगी। वो स्टेज से ही कहेगी कि कोई ऐसा है जिसके कहने पर वो अपनी जान भी दे सकती है और ये हार उसी व्यक्ति के नाम है। वहीं, अर्शी एक बार फिर झनक को अपनी स्पीच में नीचा दिखाएगी। इधर आदित्य झनक के करीब आने की कोशिश कर रहा है। आदित्य को झनक के पास आता देख अनिरुद्ध को जलने होगी।
लालॉन से मिलने की जिद्द करती रहेंगी अप्पू दीदी
वहीं, आप देखेंगे कि अप्पू दीदी लगातार लालॉन से मिलने की जिद्द करेंगी। लालॉन को पता भी चल जाएगा कि अप्पू दीदी बीमार हैं, लेकिन छोटॉन उससे कहेगा कि वो घर ना जाए क्योंकि घरवाले इससे बहुत ज्यादा नाराज हो जाएंगे।
आदित्य के साथ शॉपिंग पर जाएगी झनक
सीरियल गॉसिप की मानें तो शो में आगे के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध को जलाने के लिए झनक आदित्य के साथ घर जाती है। आदित्य उसे फिल्म का ऑफर देगा। पहले तो वो मना करेगी, लेकिन अनिरुद्ध को देखकर वो ऑफर अपना लेगी। इतना ही नहीं, आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि आदित्य और झनक एक साथ शॉपिंग पर जाएंगे। वहां, अनिरुद्ध भी पहुंच जाएगा।
झनक और आदित्य को शॉपिंग करता देख अनिरुद्ध को याद आएगा कि कैसे वो अनिरुद्ध को शॉपिंग के लिए मना कर देती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध की जलन एक बार फिर उसे झनक के करीब ले आएगी?
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।