Jhanak Spoiler Alert: बिपाशा पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, बड़ी मां ने भी सुनाया
- Jhanak Upcoming Spoiler: झनक में जल्द ही अनिरुद्ध, अर्शी और झनक की मुलाकात होगी। डांस शो में अर्शी और झनक के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
Jhanak Upcoming Spoiler Today Episode: स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में आप देखेंगे कि डांस फिनाले में अर्शी और झनक के बीच मुकाबला देखना को मिलेगा। इधर बोस परिवार में टेंशन है क्योंकि अनिरुद्ध की बहन अप्पू दी अभी भी लापता है। अनिरुद्ध और उसके बड़े पापा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने गए हैं। हालांकि, बिपाशा लगातार अप्पू दी को लेकर गलत बातें कर रही हैं। अब इस बात पर अनिरुद्ध और बड़ी मां का गुस्सा फूटेगा।
बिपाशा पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा
झनक सीरियल से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज jhanak_official25 के मुताबिक, अनिरुद्ध और बड़े पापा पुलिस स्टेशन से घर पहुंचेंगे। घर में सभी लोग मौजूद होंगे। उस वक्त बिपाशा अप्पू दी को लेकर कुछ ऐसा कहेगी कि अनिरुद्ध का गुस्सा फूट जाएगा। वो सभी घरवालों के सामने बिपाशा को खरी-खोटी सुना देगा। वो बिपाशा से कहेगा कि आप इस घर की बहू हैं लेकिन क्या आपने एक सेकेंड के लिए भी अप्पू दी का कभी ख्याल रखा है।
बड़ी मां ने भी बिपाशा को सुनाया
अनिरुद्ध के साथ-साथ बड़ी मां का गुस्सा भी बिपाशा पर फूटेगा। वो बिपाशा से कहेंगी कि उसे जो करना है करे, जैसे रहना है रहे, लेकिन उनके और उनकी बेटी के बीच में आने की जरूरत नहीं है।
अनिरुद्ध, अर्शी और झनक की होगी मुलाकात
इधर मुंबई में झनक डांस शो से अभी बाहर हो गई है। उसको लेकर अभी फाइनल निर्णय लेना बाकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो झनक का डांस शो में सिलेक्शन हो जाएगा। इसी के साथ, झनक की ड्रेस के साथ छेड़छाड़ करने वाला का पर्दाफाश भी करेगी। डांस शो के फिनाले में दर्शकों को अर्शी और झनक के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। बहुत समय बाद अनिरुद्ध अर्शी और झनक आमने-सामने होंगे।
शो में देखना दिलचस्प होगा कि इतने वक्त बाद झनक को सामने पाकर क्या अनिरुद्ध झनक से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगेगा? क्या झनक को देखकर अर्शी को आएगा गुस्सा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।