Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Episode Spoiler Alert Anirudh Exposed Arshi Jhanak lose Dance Show Star Plus Latest Update

Jhanak Spoiler Alert: झनक से चोरी-छिपे होटल के कमरे में मिलने जाएगा अनिरुद्ध, मिलेगा करारा जवाब

  • Jhanak Latest Update: स्टार प्लस के शो में अनिरुद्ध का सामना जल्द ही एक बड़ी समस्या से होने जा रहा है। आज आप देखेंगे कि कैसे झनक अनिरुद्ध को जवाब देगी।

Jhanak Spoiler Alert: झनक से चोरी-छिपे होटल के कमरे में मिलने जाएगा अनिरुद्ध, मिलेगा करारा जवाब
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 06:16 AM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के शो में अबतक आपने देखा कि कैसे अनिरुद्ध के कहने पर झनक अपने सपनों का बलिदान देती है। वो अनिरुद्ध के कहने पर अर्शी से शो हार जाती है। वहीं, अर्शी को लग रहा है कि वो अपनी मेहनत से शो जीती है। इसी वजह से वो और उसकी मां बात-बात पर उसे नीचा दिखा रहे हैं। इधर झनक अनिरुद्ध से बेहद नाराज है। वो अनिरुद्ध को जलाने के लिए सुपरस्टार आदित्य कपूर के साथ शॉपिंग पर जाएगी। 

आदित्य के साथ जाएगी झनक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य कपूर झनक से कहेगा कि वो बिना किसी उम्मीद के झनक की मदद करना चाहता है। वो झनक को अपनी फिल्म में हिरोइन के ऑडिशन के लिए मना लेता है। इसी के साथ, आदित्य झनक को उसके होटल तक छोड़ने का ऑफर देता है। झनक अनिरुद्ध को बुरा महसूस कराने के लिए आदित्य के साथ जाने के लिए हां कर देगी। 

अनिरुद्ध को जवाब देगी झनक

झनक जब जा रही होगी तब अनिरुद्ध उसे रोकेगा और कहेगा कि वो लोग भी होटल जा रहे हैं तो झनक उनके साथ आ सकती है। अनिरुद्ध की बात सुनकर झनक उसे दो टूक सुनाएगी और कहेगी कि उनका कोई रिश्ता नहीं है इसलिए वो उसकी सास और बीवी के साथ एक गाड़ी में क्यों जाएगी?  

झनक से अकेले कमरे में मिलेगा अनिरुद्ध

आदित्य झनक को होटल छोड़कर आ जाएगा। झनक अपने कमरे में बैठी होगी, तभी उसके दरवाजे पर अनिरुद्ध दस्तक देगा। अनिरुद्ध जब झनक के कमरे में जाएगा तो वो झनक से बात करने की कोशिश करता नजर आएगा, लेकिन झनक अनिरुद्ध से बात करने के मूड में नहीं है। अनिरुद्ध उससे पूछेगा कि वो बिना उसे बताए मुंबई क्यों आ गई। झनक उससे कहेगी कि उसे जरूरी नहीं लगा, इसलिए उसने नहीं बताया। 

अनिरुद्ध झनक से कहेगा कि वो अर्शी को बिना बताए उससे मिलने आया है। इस बात पर झनक कहेगी कि अब वो अर्शी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं और उनका दो नावों में सवार होकर चलने का समय चला गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें