Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Today Full Episode Upcoming Spoiler Jhanak decides to get out of competition

Jhanak Spoiler Alert: झनक ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर टूट जाएगा गुरुजी का दिल

  • Jhanak Upcoming Episode: स्टार प्लस के शो झनक में एक बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। झनक एक ऐसा फैसला लेगी कि हर कोई हैरान हो जाएगा।

Jhanak Spoiler Alert: झनक ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर टूट जाएगा गुरुजी का दिल
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 10:00 AM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। आनेवाले एपिसोड में आप जल्द ही देखेंगे कि अर्शी, झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होने वाली है। हालांकि, इस मुलाकात से पहले झनक के जीवन में बहुत समस्याएं आ रही हैं। आज के एपिसोड की बात करें तो झनक स्टेज पर एक चिट्ठी पढ़ेगी और अपने लिए कुछ ऐसा फैसला लेगी कि हर कोई हैरान रह जाएगा। वहीं, शो में छोटॉन की शादी को लेकर बात की जाएगी। 

झनक-गुरुजी की बढ़ेगी परेशानी?

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और गुरुजी जब डांस स्टूडियो छोड़कर जा रहे होंगे तो उन्हें शो का प्रोड्यूसर रोक लेगा। वो रूद्र प्रताप से कहेगा कि झनक सबके सामने स्टेज पर माफी मांगनी ही होगी। साथ ही वो सभी सिक्योरिटी गार्ड्स को कहते हैं कि रूद्र प्रताप और झनक पर नजर रखें और इन दोनों को बिल्डिंग से बाहर ना जाने दें। 

झनक सबसे मांगेगी माफी?

गुरुजी और झनक जब डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए अंदर बैठेंगे तो झनक के पास शो का प्रोड्यूसर आएगा और कहेगा कि उसे नेशनल टीवी पर माफी मांगनी होगी नहीं तो रूद्र प्रताप के जीवन में बहुत परेशानियां आ जाएंगी। शो का प्रोड्यूसर झनक को चिट्ठी देगा जिसमें माफीनामा होगा। झनक हिम्मत करके स्टेज पर जाती है और चिट्ठी पढ़ना शुरू करती है, लेकिन चिट्ठी में कुछ ऐसा लिखा होता है जिससे झनक गुस्सा हो जाती है और कहती है कि इसमें सब झूठ लिखा है। हालांकि, गुरुजी की नौकरी बचाने के लिए झनक सबके सामने कहेगी कि वो डांस शो में हिस्सा लेना नहीं चाहती है और शो छोड़कर जाने का फैसला लेती है। 

झनक का ये फैसला वहां बैठे जज और रूद्र प्रताप को हैरान कर देता है। हालांकि, शो के दौरान आदित्य कपूर को लगातार किसी से फोन पर बात करते देखने को मिलता है अब देखना दिलचस्प होता है कि क्या झनक आदित्य कपूर की मदद से डांस शो में आगे बढ़ पाएगी? या होगा कोई और चमत्कार। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें