Jhanak Spoiler Alert: सृष्टि ने चली नई चाल, क्या ड्रग्स केस में फंस जाएगी झनक?
- Jhanak Spoiler Latest Episode: स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि सृष्टि को पहले से ही झनक के मुंबई में होने का अंदाजा था। अब सृष्टि झनक के खिलाफ चलेगी कौन सी नई चाल?
स्टार प्लस के शो 'झनक' में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि मुंबई पहुंच चुके हैं। सृष्टि को पहले से ही झनक के मुंबई में होने की जानकारी होती है। इधर अर्शी और अनिरुद्ध झनक को स्टेज पर देखकर हैरान हो जाते हैं। झनक बहुत परेशानियों के बाद डांस शो के आगे तक पहुंच पाई है, लेकिन उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक बार फिर झनक बड़ी मुसीबत में फंसने वाली है।
झनक डांस से करेगी सबको इम्प्रेस
दरअसल, झनक की डांस परफॉर्मेंस से पहले वहां के कुछ स्टूडेट्स झनक को पानी में ड्रग्स मिलाकर दे देते हैं। झनक वो पानी पीकर स्टेज पर परफॉर्म करती है। वो ड्रग्स की वजह से कमजोर महसूस कर रही होती। हालांकि, झनक स्टेज पर बेहतरीन डांस करती है। सभी जज उसका डांस देखकर बेहद खुश हो जाते हैं, लेकिन सृष्टि झनक से अलग-अलग डांस फॉर्म करवाती है। इसी दौरान झनक स्टेज पर बेहोश हो जाती है।
सृष्टि ने झनक पर लगाया गंभीर आरोप
इसके बदा सबलोग स्टेज पर जाते हैं। झनक के मुंह से झाग निकल रहा होता है। इसको देखते हुए बृजभूषण महाराज कहते हैं कि ये तो कुछ और मालूम होता है। ये तो ड्रग्स ओवरडोज का मामला है। इसपर सृष्टि भी सबके सामने कहती है कि आजकल लोग आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या करने लगे हैं। वो कहेंगी कि इसी वजह से झनक शुरू में पूरी एनर्जी से परफॉर्म कर रही थी और परफॉर्मेंस के खत्म होते-होते उसकी सांस फूलने लगी थी।
अनिरुद्ध-आदित्य का होगा आमना-सामना
वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप आदित्य कपूर और अनिरुद्ध में बहस होती देखें। आदित्य कपूर झनक को लेकर हॉस्पिटल पहुंचते हैं। अनिरुद्ध वहीं मौजूद होता है। अनिरुद्ध को देखकर आदित्य कहता है कि जब झनक को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो वहां नहीं था। अब उसे (अनिरुद्ध) यहां नहीं होना चाहिए। इसे सुनकर अनिरुद्ध आदित्य को पलट के जवाब देगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।