Jhanak Spoiler Alert: झनक के लिए अनिरुद्ध चलेगा बड़ी चाल, करेगा बृजभूषण को ब्लैकमेल
- Anirudh to Blackmail Brijbhushan: स्टार प्लस के शो झनक में अब एक बार फिर अनरुद्ध झनक की मदद करने आ गया है। क्या एक बार फिर करीब आ जाएंगे अनिरुद्ध और झनक?
झनक के अबतक के एपिसोड में आपने देखा कि कैसे झनक डांस करते-करते बेहोश हो जाती है और उसके मुंह से झाग आने लगता है। इसके बाद, सभी लोग जल्दी से झनक को अस्पताल लेकर जाते हैं। झनक की तबीयत की खबर लेने अनिरुद्ध भी अस्पताल पहुंचता है। वहां, झनक के साथ आदित्य कपूर को देखकर अनिरुद्ध को जलन होती है। आदित्य और अनिरुद्ध की झनक को लेकर बहस होगी। इधर अभी झनक की रिपोर्ट्स आना बाकी हैं ताकि ये पता चल सके कि उसने ड्रग्स ली थीं या नहीं।
अनिरुद्ध के सामने होगा बृजभूषण की हरकतों का खुलासा
इधर अनिरुद्ध जब अस्पताल में होगा तो उसकी मुलाकात रूद्र प्रताप से होगी और उसकी बातचीत अनिरुद्ध से होगी। वो अनिरुद्ध को बताएंगे कैसे मुंबई आने के बाद से ही कदम-कदम पर बृजभूषण ने झनक के जीवन में मुश्किलें पैदा करने की कोशिश की है।
बृजभूषण को ब्लैकमेल करेगा अनिरुद्ध
रूद्र प्रताप की बात सुनकर अनिरुद्ध को तुरंत समझ आएगा की बृजभूषण ऐसा क्यों कर रहा है। अनिरुद्ध जानता है कि बृजभूषण ही झनक के पिता हैं। ये सच्चाई अनिरुद्ध के अलावा कोई और नहीं जानता है। सीरियल गॉसिप की मानें तो अनिरुद्ध अब बृजभूषण को ब्लैकमेल करेगा।
क्या धमकी और ब्लैकमेलिंग से डर जाएंगे बृजभूषण?
वो बृजभूषण से कहेगा कि उसे झनक की बेगुनाही साबित करनी होगी ताकि झनक डांस शो में वापसी कर सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध की धमकी और ब्लैकमेलिंग से डरके बृजभूषण झनक की मदद करेंगे? वहीं, बोस परिवार में एक और लव स्टोरी खिल रही है। आनेवाले एपिसोड्स में आपको ललॉन और अप्पू दी के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख सकती हैं।
स्टार प्लस के शो झनक में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।