Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIs Salman Khan favouring Amaal Mallik on Bigg Boss 19 Zeeshan Qadari reveals
क्या सलमान खान करते हैं अमाल मलिक को फेवर? जीशान कादरी बोले-जब वह आते थे तो...

क्या सलमान खान करते हैं अमाल मलिक को फेवर? जीशान कादरी बोले-जब वह आते थे तो...

संक्षेप: जीशान कादरी जो अब बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं। उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान, अमाल मलिक को ज्यादा सपोर्ट करते हैं या उन्हें फेवर करते हैं तो जानें जीशान ने क्या कहा।

Tue, 14 Oct 2025 04:20 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 से हाल ही में जीशान कादरी का सफर खत्म हुआ है। वह शो से बाहर आ गए हैं। शो से बाहर आने के बाद उनसे सबसे चर्चिट टॉपिक पर सवाल किया गया और वो ये कि क्या सलमान खान, अमाल मलिक को फेवर करते हैं। इस पर जीशान ने अपनी राय शेयर की है। उन्होंने आगे शो और अपनी जर्नी को लेकर भी बात की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जीशान ने कहा, ‘बिग बॉस एक इमोशनल जंग है। किसी को नहीं पता कब गेम किस मोड़ पर आ जाए। अगर कभी किसी कंटेस्टेंट को लगता है कि कुछ अनफेयर हो रहा है, तो वो एक्सपीरियंस का पार्ट है। इसका मतलब यह नहीं कि शो भेदभाव कर रहा है।’

अमाल को लेकर क्या बोले

जीशान ने आगे कहा, 'आप लोगों ने देखा नहीं कि अमाल की क्लास लगती थी। जब सलमान सर आते थे तो वह अमाल को काफी डांटते थे, लेकिन शायद ज्यादा ऑनएयर दिखा नहीं। अमाल के आंसू निकल जाते थे। इसके बारे में किसी ने कभी नहीं कहा। क्या अभिषेक की भी गलती थी? बाहर, एक कहानी बन गई है कि यह किसी तरह का 'बदमाश गैंग' है।'

जीशान ने आगे फैंस और उनके ओपीनियंस पर सवाल किया और कहा, 'मैं उस गैंग का लीडर था। मैं ऑडियंस से पूछना चाहूंगा कि मैंने किसको बुली किया, यहां तक कि ग्रुप में भी। यहां तक की दूसरे ग्रुप वाले भी मेरी रिस्पेक्ट करते हैं। अभिषेक से अशनूर तक, मुझे नॉमिनेट करने के 2 दिन बाद ही उन्हें बुरा लगने लगा था।'

इस बात का है अफसोस

शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर जीशान ने कहा, ‘यहां तक कि सलमान भाई ने भी कहा कि मैं ही एक कंटेस्टेंट हूं जो सही वजह के लिए आवाज उठाता है। जीशान ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह अपने साथ के बाकी कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा नहीं देख पाए। अगर वह देख पाते तो कुछ अलग गेम खेलते।’

जीशान ने आखिर में कहा, ‘पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक, मैं यही कहता आया हूं कि सब अच्छे परिवारों से आते हैं, एक ग्रुप बन गया है, मौज-मस्ती चल रही है। वे मुझे चिढ़ाते हैं, और मैं भी उन्हें चिढ़ाता हूं। लेकिन ये सब शो का हिस्सा है। मुझे सिर्फ एक अफसोस है कि जैसे आवेज दरबार को गौहर खान की तरफ से रिएलिटी चेक मिला था, वैसा मुझे नहीं मिला। अगर मुझे उनकी रिएलिटी पता होती, तो मैं उन्हें उनकी जगह पहुंचा देता।’

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।