Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Wears Wig Made Out Of Her Own Hair Amid Breast Cancer Battle

Hina Khan: हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच इस तरह बचाए अपने बाल, वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने पहले ही…

  • Hina Khan: हिना खान ने एक बार फिर लोगों को अपने वीडियो से मोटिवेट किया है। यहां देखिए उनका वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:53 AM
हमें फॉलो करें

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कीमोथेरेपी के सेशन ले रही हैं। अपने आपको हेल्दी रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही, अपने फैंस को मोटिवेट भी कर रही हैं। अक्सर कैंसर के वक्त जब कीमोथेरेपी होती है तब लोगों के बाल झड़ने लगते हैं। बालों के झड़ने की वजह से वे निराश हो जाते हैं, लेकिन हिना निराश नहीं हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने बालों को बचाने के लिए क्या किया। पढ़िए।

क्या बोलीं हिना?

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जिस दिन मुझे इस बात का पता चला कि मुझे कैंसर है, उस दिन मुझे ये भी पता चल गया था कि बहुत जल्द मेरे बाल झड़ने वाले हैं। इसलिए मैंने इन्हें अपनी शर्तों पर काटने का फैसला लिया। जब मेरे बाल स्वस्थ थे और लंबे थे तब मैंने खुद उन्हें काटा और फिर अपने लिए उसकी विग बनाई। अब ये विग मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ दे रही है।”

अच्छा लगता है- हिना

हिना ने आगे लिखा, “आप जानते हैं, जब मैं ये विग पहनती हूं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं किसी तरह अपने खोए हुए बालों से फिर से जुड़ गई हूं। अच्छा लगता है, आरामदायक लगता है, घर जैसा लगता है। ये बस एक फेज है, मुझे पता था कि मुझे इस फेज से गुजरना होगा इसलिए मैंने पहले ही इसके लिए अपने आपको तैयार कर लिया।” यहां देखिए हिना का पोस्ट।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें