Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Share Post Of Heartbreak Share Video Of Woman Saying Do Not Marry

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने किए दिल टूटने वाले पोस्ट, वीडियो शेयर किया- कभी मत करना शादी

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसे पोस्ट किए हैं जिन्हें पढ़कर उनके फैंस काफी परेशान हैं। इतना ही नहीं एक पोस्ट तो उन्होंने ऐसा शेयर किया है जिसमें कहा गया है कभी शादी मत करना।

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने किए दिल टूटने वाले पोस्ट, वीडियो शेयर किया- कभी मत करना शादी
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 03:01 PM
हमें फॉलो करें

हिना खान पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और इनका इलाज चल रहा है। हालांकि इस बीच वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। लेकिन 1-2 दिनों से एक्ट्रेस कुछ ऐसे पोस्ट कर रही हैं जिससे फैंस उनको लेकर परेशान हो रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों हिना ऐसे पोस्ट कर रही हैं।

हिना के पोस्ट

दरअसल, हिना दिल टूटने वाले पोस्ट कर रही हैं। अब आज के ही पोस्ट देख लीजिए। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगातार ऐसे पोस्ट किए हैं जिसमें दिल टूटने वाले दुख का जिक्र हुआ है और एक तो ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि कभी शादी मत करना।

कभी शादी नहीं करने वाला पोस्ट

पहले पोस्ट में लिखा है यह सच है...यह बिल्कुल सच है कि जब आप किसी को बहुत प्यार देते हो तो लोग आपसे बोर हो जाते हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, प्यारे थके हुए दिल, बस थोड़ा और सब्र। फिर हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बूढ़ी महिला से कोई पूछता है कि एक ऐसी क्या सलाह होगी जो आप अपने यंग वर्जन को देंगी तो वह कहती हैं, कभी शादी मत करना, कभी नहीं।

फैंस परेशान

अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर हिना की लाइफ में ऐसा क्या चल रहा है कि वह ऐसे पोस्ट कर रही हैं। वहीं कुछ फैंस तो कयास लगा रहे हैं कि कहीं उनका और रॉकी जैसवाल का ब्रेकअप तो नहीं हो गया। वैसे यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हिना ने सोशल मीडिया पर रॉकी की तारीफ की थी कि कैसे इस मुश्किल समय में वह उनकी ताकत हैं।

रॉकी ने बनाई थी स्पेशल डिश

इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने हिना के लिए स्पेशल डिश भी बनाया था। रॉकी ने हिना की फोटो शेयर कर लिखा था, जब वह हंसती हैं तो लाइट्स और ब्राइट हो जाती हैं। जब वह खुश हैं तो लाइफ का मतलब होता है। जब वह मेरे साथ हैं मैं और ज्यादा जीता हूं। जब उनके साथ हूं और कुछ मैटर नहीं करता।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें