Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Share Her Photos Saying Everything Hurts But That Is Not Reason To Be Negative I Choose To Smile

दिल टूटने वाली पोस्ट के बाद अब हिना खान ने शेयर की अपनी तस्वीर, लिखा- सब दर्द देते हैं

हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर शेयर कर सबको एक मैसेज दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 11:56 AM
share Share

हिना खान जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, वह इतनी मुश्किलों का सामना करने के बाद भी फैंस को खूब मोटिवेट कर रही हैं। पिछले कुछ समय से हिना सोशल मीडिया पर कई दिल टूटने वाले पोस्ट कर रही हैं जिससे फैंस काफी परेशान हैं उन्हें लेकर। वहीं फिजिकली भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने इसी बीच एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही एक मैसेज भी दिया है।

हिना का मैसेज

हिना ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वह स्माइल करते हुए फोटोज क्लिक कर रही हैं। फोटोज शेयर कर हिना ने लिखा, 'सब दर्द देते हैं, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए...है न? इतनी सारी दिक्कतें, ढंग से खाना भी नहीं खा पा रही बिना दर्द के। लेकिन ये कोई वजह नहीं है नेगेटिव होने का। मैंने स्माइल करके खुद को मोटिवेट करने का फैसला किया। मैंने खुद से कहा है कि यह ओवर हो जाएगा और हम इस मुश्किल से निकल जाएंगे। एक टाइम पर एक स्माइल। दुआ।'

सबके रिएक्शन

हिना के इस पोस्ट ना सिर्फ फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं बल्कि कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है। अंकिता लोखंडे ने कमेंट किया कि भगवान आपकी अच्छी सेहत रखें और आपको लंबी उम्र दें। आप सच में शेरनी हो। मृणाल ठाकुर ने दिल वाले इमोजी पोसिट किए हैं। करिश्मा तन्ना ने कमेंट किया, स्ट्रॉन्ग गर्ल।

पिछले कुछ दिनों से हिना सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर रही हैं जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या हिना का दिल टूटा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है यह बहुत सच है कि जब आप किसी को बहुत प्यार देते हो तो वो आपसे बोर हो जाते हैं। दूसरे पोस्ट में लिखा है डियल दिल, बस थोड़ा और सब्र। इसके बाद हिना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक महिला से पूछा गया कि वह अपने यंग वर्जन को क्या सलाह देना चाहेंगी तो इस पर वह कहती हैं कि कभी शादी मत करना। फैंस बस यही कमेंट कर रहे हैं कि आशा है कि उनकी पर्सनल लाइफ में सब ठीक हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें