Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Receal Her Legs And Feet Numb After Severe Pain Due To Chemotherapy Amid Breast Cancer

कैंसर ट्रीटमेंट से सुन्न पड़े हिना खान के पैर, कहा- कई बार गिर जाती हूं और...

हिना खान भले ही ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सभी को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए मोटिवेट करती हैं। अब हिना ने बताया कि कीमोथेरेपी के बाद उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ता है।

कैंसर ट्रीटमेंट से सुन्न पड़े हिना खान के पैर, कहा- कई बार गिर जाती हूं और...
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:41 AM
हमें फॉलो करें

हिना खान फिलहाल कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर है, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पॉजिटिव मैसेज देती रहती हैं। फैंस भी हिना की पॉजिटिविटी देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके जल्द से ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अब हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारी बारिश में वर्कआउट के लिए जा रही हैं। इसके अलावा हिना ने बताया कि कैसे उन्हें काफी दिक्कतें भी हो रही हैं।

पैर पड़ रहे सुन्न

हिना ने लिखा, 'आपका क्या बहाना है? एक्सरसाइज या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी काफी जरूरी होती है एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए। यह तब तो और ज्यादा जरूरी है जब कोई किसी बीमारी से पीड़ित है। हर दिन वर्कआउट करने से ना सिर्फ आप फिजिकली स्ट्रॉन्ग होते हो, लेकिन इससे आपकी मेंटल हेल्थ भी स्ट्रॉन्ग होती है। मेरे कीमो ट्रीटमेंट के कोर्स में मुझे काफी दर्द होता है जिससे मेरे पैर सुन्न पड़ रहे हैं और कई बार मैं गिर जाती हूं।'

खुद को संभाल रहीं हिना

हिना ने आगे लिखा, 'मैं सिर्फ वापसी में फोकस कर रही हूं। मैं चाहे कितनी बार गिरूं, मैं हर बार खड़ी हो जाऊंगी। जब भी मुझे लगता है कि मैं खड़ी नहीं हो पाऊंगी या काम पर नहीं जा पाऊंगी, मैं और हिम्मत से खुद को पुश करती हूं।'

थर्ड स्टेज का है ब्रेस्ट कैंसर

बता दें कि हिना को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। हिना ने इसी साल जून में इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा किया। इसके बाद हिना ने पहली कीमोथेरेपी का भी वीडियो शेयर किया था। इतना ही नहीं फैंस तब इमोशनल हो गए थे जब हिना ने अपने बाल काटने का वीडियो शेयर किया क्योंकि कीमो के बाद उनके बाल झड़ने लगे थे। अब हिना ने सिर के सारे बाल काट दिए हैं। कुछ काम के दौरान वह विग पहनती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें