Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Get Emotional During Interview When She Talk About cancer battling

हर दिन आप हार रहे होते हैं...,कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की टूट रही हिम्मत, लोग बोले- 'आप शेर हैं'

  • हिना को पिछले साल यानी 2024 में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह कैंसर की तीसरे स्टेज पर हैं। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था। इसी बीच अब हिना ने कैंसर के दर्द के लेकर बात की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
हर दिन आप हार रहे होते हैं...,कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की टूट रही हिम्मत, लोग बोले- 'आप शेर हैं'

टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिना को टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में हिना ने अक्षरा का रोल निभाया था। हिना इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना को पिछले साल यानी 2024 में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह कैंसर की तीसरे स्टेज पर हैं। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था। इसी बीच अब हिना ने कैंसर के दर्द के लेकर बात की है।

कैंसर के दर्द को लेकर इमोशनल हुईं हिना

हिना खान ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बात करते हुए हिना काफी इमोशनल होती नजर आईं। हिना ने कहा, 'जो पिछले 7 महीने थे बहुत सिखाया। आप विश्वास ही नहीं कर सकते। मैं अभी दो दिन पहले ही अपने पार्टनर रॉकी से बात कर रही थी रात को। मुझे बहुत रोना आ रहा था। मैं उनको बोल रही थी कि जब दर्द होता है, खरोच आती है आपको दर्द भी होता है और आपको रोना आता है। ये आपका पहला एक्सप्रेशन होता है। वहीं, अगर आप रोते नहीं तो आप कम से कम बताते हो कि दर्द हो रहा है।'

बेहतर की उम्मीद में हर दिन गुजर जाता है

हिना आगे कहती हैं, 'ये इतनी बड़ी चीज है न कि इस प्रोसेस में आपके शरीर की पूरी शक्ति इसे संभालने में लग जाती है। तो आपको न रोने का दर्द का अहसास नहीं होता, आप सिर्फ उसको संभाल रहे होते हो। इस उम्मीद में कि अगला दिन थोड़ा बेहतर होगा। ऐसे करते-करते महीनों गुजर जाते हैं।' इस दौरान हिना इमोशनल होती नजर आईं। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें हिम्मत देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स उन्हें शेर कह रहे हैं। बता दें कि हिना की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' इसी महीने 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम हो गई है। 'गृह लक्ष्मी' वेब सीरीज में हिना ने एक बहादुर और दमदार महिला का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़ें:कैंसर के बीच हिना का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल, 5वीं तस्वीर पर दिल हारे फैंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें