Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Cuts Her Long Hair To Make Wig For Herself Amidst Breast Cancer

हिना खान को कैंसर की वजह से कटवाने पड़े बाल, मां का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, वीडियो देखकर रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से फुल ताकत के साथ लड़ रही हैं। इतना ही नहीं वह इस दौरान सभी को पॉजिटिविटी के मैसेज भी दे रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

हिना खान कैंसर की जंग लड़ रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। हिना तबसे सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हिना ने नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी। वीडियो में आप देखेंगे कि हिना कैसे अपने लंबे बाल कटवा देती हैं क्योंकि कैंसर में जब कीमोथेरेपी होती है तो बाल झड़ते हैं। इस दौरान उनकी मां भी काफी इमोशनल होती हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि हिना कुर्सी पर बैठी होती हैं और अपनी मां को बोलती हैं कि रो मत, बाल ही तो कटवा रही हूं। फिर आ जाएंगे, तुमने भी तो कई बाल अपने बाल काटे हैं और वो फिर आ गए थे न तो मेरे भी आ जाएंगे। उनकी मां रोती रहती हैं। तभी हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी की आवाज आती है और वह कहते हैं कि चलो आंटी अब रोना मत। वह फिर बोलती हैं कि मैं दुआ कर रही हूं। हिना के जो बाल काटने आते हैं वह हिना को सबसे पहले बाल की लेयर को काटने के लिए बोलते हैं। इसके बाद हिना के लंबे बालों को काटकर छोटे बाल वाला हेयरस्टाइल बना देते हैं।

हिना ने कटवाए बाल

हिना लास्ट में अपना वीडियो देखकर खुश होती हैं। उनकी मां, बॉयफ्रेंड और टीम के मेंबर उनके लिए ताली बजाते हैं। वहीं मां आकर उन्हें गले लगाती हैं और किस करती हैं। हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'आप मेरी मां को कश्मीरी में रोते हुए मेरे लिए प्रार्थना करते हुए सुन सकते हो बैकग्राउंड में। वह खुद को तैयार कर रही हैं कुछ ऐसा देखने के लिए जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। अपने हार्टब्रेकिंग इमोशन्स को हैंडल करने के लिए हम सब एक ही टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं।'

'सभी खूबसूरत लोग जो हैं, खासकर महिलाएं जो इसी बीमारी से लड़ रहे हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल है, मुझे पता है हम में से कुछ के लिए बाल उनके क्राउन जैले हैं जिसे हम कभी नहीं निकालते हैं। लेकिन सोचिए अगर आपकी जंग इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़े, अपना क्राउन खोना पड़े? लेकिन अगर आपको जीतना है तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे...और मैंने जीत को चुना है। मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को हफ्तों तक नहीं बर्दाश्त कर सकती थी।'

अपने बालों से बने विग को पहनेंगी

हिना ने आगे लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि खुद को हर एक चांस देने का इस बैटल को जीतने के लिए। मैंने अपने बाल निकालने का सोचा, इससे पहले कि वो अपने आप निकलने लग जाएं। मैंने इसले अपने इस क्राउन को जाने दिया क्योंकि मुझे एहसास हो गया कि मेरा रियल क्राउन मेरा विश्वास, मेरी तारक है और जो खुद से मैं प्यार करती हूं...और हां मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपने बालों का ही विग बनाऊंगी जिसे मैं यूज करूंगी इस फेज में।'

मां-बॉयफ्रेंड ने किया सपोर्ट

हिना ने आखिर में लिखा, 'बाल वापस आ जाएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, निशाल चले जाएंगे, लेकिन आत्मा हमेशा रहती है। मैं अपनी स्टोरी, अपनी जर्नी को इसलिए रिकॉर्ड कर रही हूं ताकि मैं आप सब तक अपना मैसेज पहुंचा पाऊं। यह सब मैं नहीं कर पाती अगर इस समय मेरे लोग रॉकी जैसवाल, मां, हीना लाड और मनान मीर और सचिन मेकअप आर्टिस्ट। भगवान हमारे दर्द को कम करे और हमें इस जंग को जीतने के लिए तारक दें। प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें