Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan celebrate Ganesh Chaturthi Amid Breast Cancer Treatment Enjoys Her Favourite Modak

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, मोदक की तस्वीर शेयर कर फैंस को दी बधाई

हिना खान जो कुछ समय से काफी नेगेटिव महसूस कर रही थीं। वह अब बप्पा के आने के बाद पॉजिटिव महसूस कर रही हैं। उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 05:54 PM
share Share

हिना खान जो काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अपनी पर्सनल लाइफ स्पेशयली अपनी हेल्थ को लेकर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब इस बीच हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिससे फैंस भी खुश हो जाएंगे। दरअसल, इस पोस्ट में हिना ने अपनी फेवरेट चीज दिखाई है और यह कोई इंसान नहीं बल्कि मोदक है।

हिना ने सभी को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

जी हां, हिना को मोदक काफी पसंद हैं और अब गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्हें मोदक खाने का मौका मिल गया है। हिना ने फैंस को गणेश चतुर्थी भी विश किया है जिससे फैंस को उनके लिए काफी पॉजिटिव वाइब्स आ रही है क्योंकि काफी समय से हिना कुछ दिल टूटने वाले पोस्ट कर रही थीं। हिना ने दरअसल मोदक की फोटो शेयर की हैं और पीछे डेकोरेशन नजर आ रही है फूलों की। फोटो शेयर कर हिना ने लिखा, मेरे फेवरेट मोदक। महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी सभी को।

फैंस ने की प्रार्थना

फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि हिना जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वह इस बीमारी को हरा दें। बता दें कि कुछ दिनों से हिना को काफी दिक्कतें हो रही थीं। दरअसल, कीमोथेरेपी की वजह से हिना को कुछ और दिक्कतें होने लगी थीं। उनसे खाना भी नहीं खाया जा रहा था। खाते हुए दर्द हो रहा था। इसके अलावा वह ऐसे पोस्ट डाल रही थीं कि जब आप किसी को बहुत प्यार करते हो तो वो इंसान आपसे बोर हो जाता है। एक पोस्ट उन्होंने शेयर किया था कि डियर दिल बस थोड़ा सब्र।

हिना कर रहीं खुद को मोटिवेट

हालांकि हिना ने फिर अपनी फोटोज शेयर कीं जिसमें वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करने के साथ हिना ने लिखा, सब दर्द देते हैं, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए। कई सारी दिक्कतें और फिर दर्द की वजह से ढंग से खा भी नहीं पा रही। लेकिन ये कोई वजह नहीं है नेगेटिव होने की। मैंने स्माइल करके खुद को मोटिवेट करने का फैसला किया। मैंने खुद से कहा कि ये सब खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें