Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Back To Hospital For Chemotherapy After Bridal Ramp Walk

ब्राइडल रैंप वॉक करने के बाद कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल पहुंचीं हिना खान, फोटो शेयर कर फैंस से मांगी दुआ

हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हिना ने अपनी कीमो को लेकर अपडेट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:48 PM
share Share

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हिना की खास बात यह है कि भले ही वह इतनी बड़ी बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन इस बीच भी वह खुद को मोटिवेट करती रहती हैं और काम भी कर रही हैं। अब हिना हाल ही में अहमदाबाद में रैंप वॉक करने गई थीं। अपने वर्क कमिटमेंट के बाद हिना वापस मुंबई आ गईं और आते ही उनका कीमोथेरेपी सेशन हुआ। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

हिना की कीमोथेरेपी

हिना ने अपनी फोटो शेयर की है जहां वह अस्पताल के अपने कमरे में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर कर हिना ने लिखा, ग्राइंड के लिए वापस। महीने का वो दिन। दुआ।

दुल्हन बनीं हिना

बता दें कि हिना अहमदाबाद में जिस रैंप वॉक के लिए गई थीं उसमें वह ब्राइडल लुक में नजर आई थीं। हिना ने रेड कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। हिना ने अपना वीडियो शेयर कर लिखा था, 'मेरे पापा हमेशा कहते थे हे डैडी की स्ट्रॉन्ग गर्ल। रोते नहीं बेबी, कभी अपनी दिक्कतों को लेकर शिकायत मत करो। अपनी लाइफ पर कंट्रोल करो। लंबे खड़े हो और इससे डील करो। यही वजह है कि मैं अब रिजल्ट की चिंता नहीं करती हूं। बस इस पर फोकस करती हूं कि मेरे कंट्रोल में क्या है। बाकी, अल्लाह पर छोड़ दो। वह आपकी मेहनत देखते हैं। वह आपकी प्रार्थना सुनते हैं और आपके दिल को जानते हैं। यह आसान नहीं था, लेकिन मैं खुद को बोलती रही चलती रहो हिना। रुकना नहीं।'

प्रोफेशनल लाइफ

हिना के बारे में बता दें कि वह लास्ट साल 2023 में शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थीं। वहीं फिल्मों की बात करें तो इसी साल उनकी पहली पंजाबी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा रिलीज हुई है। फिल्म में हिना के साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें