Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGurmeet Choudhary Opens Up On Why His Daughters Gets Trolled Debina Bonnerjee

गुरमीत चौधरी की बेटियों को लोग क्यों करते हैं ट्रोल? एक्टर ने कहा- मेरे स्टारडम का खामियाजा वो भुगत रही हैं क्योंकि...

  • गुरमीत और देबीना अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। एक तरफ जहां कई फैंस उनकी बेटियों की तारीफ करते हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो निगेटिव कमेंट्स करके उनकी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा को निशाना बनाते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 12:10 PM
हमें फॉलो करें

टीवी राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। दोनों साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। आज उनकी दो बेटियां हैं। देबीना ने साल 2022 अप्रैल में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा। इसके बाद देबीना की दूसरी दिविशा का जन्म भी इसी साल नवंबर में हुआ। दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी एक साथ आने के बाद देबीना ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और उनकी देखभाल कर रही हैं। गुरमीत और देबीना अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। एक तरफ जहां कई फैंस उनकी बेटियों की तारीफ करते हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो निगेटिव कमेंट्स करके उनकी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा को निशाना बनाते हैं। ऐसे में अब पहली बार एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

स्टारडम की वजह से हो रहा ये सब

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, गुरमीत ने अपने बच्चों को निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'जब हम एक फेमस एक्टर होते हैं, तो आपका लाइफ सिर्फ आपकी नहीं है। हम इसे पब्लिक करते हैं। हम सभी लोगों के लिए और उनका प्यार पाने के लिए काम कर रहे हैं। इस पेशे में आना और सार्वजनिक हस्ती बनना हमारा निर्णय था। हम स्टार बनना चाहते थे और सार्वजनिक जीवन जीना, सभी के लिए खुला है, लेकिन कई बार ये बहुत ही निगेटिव होता है।'

कभी नहीं सोचा था इसकी कीमत बच्चों को चुकानी पड़ेगी

गुरमीत चौधरी ने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे फेमस होने का खामियाजा मेरे बच्चों लियाना और दिविशा को भुगतना पड़ेगा। लेकिन अब मैंने इससे निपटना सीख लिया है। ऑनलाइन ट्रोलर्स का एक छोटा सा ग्रुप अक्सर उनके पोस्ट पर उनके और उनके परिवार के लिए नेगेटिव कमेंट करता है। लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते और इसमें भी पॉजिटिव बातें ढूंढ लेता हूं।' इस बात से क्लियर हो गया है कि गुरमीत इन बातों को अच्छे से समझ चुके हैं कि निगेटिव चीजें अब उनके परिवार और उन पर असर नहीं डाल सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें