Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar mein sumit singh aka reeva clarifies fight rumor with shagun pandey tells why she suffered panic

GHKKPM: गुम है के सेट पर 'रीवा' सुमित का बॉयफ्रेंड से हुआ झगड़ा? बताया क्यों आया पैनिक अटैक

  • गुम है किसी के प्यार में सीरियल के सेट पर सुमित और उनके बॉयफ्रेंड के बीच झगड़ा सुर्खियों में है। अब सुमित ने बताया है कि शगुन उनके बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि फैमिली फ्रेंड है। उन्होंने बताया कि वह हालचाल लेने आए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 08:21 AM
share Share

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप की खबरों के बीच एक बवाल सुर्खियों में है। खबरें आई थीं कि रीवा का किरदार निभाने वाली सुमित सिंह को सेट पर पैनिक अटैक हो गया। बताया जा रहा था कि ऐसा उनके कथित बॉयफ्रेंड शगुन पांडे के सेट पर पहुंचने से हुए। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ इस वजह से सुमित की तबीयत बिगड़ गई। अब सुमित ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने झगड़े की खबरों के बीच अपना पक्ष रखा है कि आखिर हुआ क्या था और शगुन सेट पर क्यों आए थे।

सुमित ने बताई ये बात

शो में रीवा यानी सुमित लीड कैरेक्टर्स में से एक हैं। वह, ईशान और सवि लव ट्राएंगल में हैं। सुमित के साथ झगड़े की खबरें आने पर उन्होंने पिंकविला को बताया कि वह शगुन के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। उनका फैमिली रिलेशन है। जब पूछा कि क्या फैमिली रिलेशन है तो वह जवाब नहीं दे पाईं। इसके बाद सुमित ने बताया कि सेट पर वह शगुन से फोन पर बात कर रही थीं। उन्हें लग रहा था कि तबीयत ठीक नहीं है। यह बात उन्होंने शगुन को बता दी। इस वजह से वह सेट पर यह चेक करने आ गए थे कि सुमित ठीक हैं या नहीं।

प्रोडक्शन हाउस ने दी थी छुट्टी

सुमित ने बताया कि उनके और शगुन के बीच सेट पर कोई सीन क्रिएट नहीं हुआ। वह बोलीं कि 2 घंटे के लिए शूट रोका गया ये बातें भी गलत हैं। सुमित ने कहा कि तबीयत खराब होने के बाद भी वह शूट करना चाहती थीं लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने आराम करने के लिए बोल दिया।

बॉयफ्रेंड से झगड़े के थे चर्चे

बता दें कि चर्चा थी कि सुमित का गुम है किसी के प्यार में सीरियल के सेट पर किसी मेल एक्टर से नजदीकी बढ़ाना उनके बॉयफ्रेंड शगुन को पसंद नहीं था। फोन पर बात करते-करते उन्हें किसी बात पर गुस्सा आ गया और वह सेट पर चले आए। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सुमित को पैनिक अटैक आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें