Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वक्त के साथ इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। शो के कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में बीते कुछ वक्त से 'गुम है किसी के प्यार में' के लीप को लेकर खबरें आ रही हैं, जिससे सुनने के बाद फैंस काफी निराश हैं। बात अगर सिर्फ लीप की होती तो समझ आता है। सुनने में आ रहे हैं आ रहा है कि लीप की वजह से शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भोसले परिवार के कई सदस्यों को शो से बाहर कर दिया जाएगा और कई नए स्टार्स की एंट्री होगी। ऐसे में अब 'गुम है किसी के प्यार में' के निशिकांत उर्फ विजय बदलानी इस बात से काफी शॉक्ड हैं।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में विजय बदलानी उर्फ निशिकांत ने खुलासा किया कि लीप की खबर पूरी कास्ट के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा, 'ज्यादातर एक्टर्स को समझ नहीं आ रहा है कि मेकर्स को लीप की जरूरत क्यों है, खासकर तब जब 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग 2.1 थी और शो पहले से ही टीआरपी चार्ट में टॉप 2 में है।' विजय ने कहा आगे कहा, 'शो में उन्होंने अपने इस सफर का सबसे ज्यादा आनंद लिया है और इसका हिस्सा बनने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। यकीन है कि शूटिंग के आखिरी दिन वह रोएंगे, क्योंकि वह एक इमोशनल इंसान हैं और कास्ट मेंबर्स से भी उनका काफी लगाव है।'
विजय बदलानी ने आगे बताया कि उन्होंने इसी साल मार्च 2024 में अपनी मां को खो दिया। इस दुख की घड़ी में शक्ति अरोड़ा, पंकज सर, निमाई सर और वैशाली मैम सहित पूरी कास्ट ने उनके सबसे बुरे समय में भावनात्मक रूप से उनका साथ दिया। इस बात के लिए वो सभी कास्ट और क्रू के आभारी हैं। उन्हें सभी कास्ट और क्रू की बहुत याद आएगी।
'गुम है किसी के प्यार में' शो में ईशा यानी मानसी सावी की फिर से वापसी हो रही है। इस बात की पुष्टि खुद मानसी ने सोशल मीडिया पर की है। मानसी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार वापस, बहुत सारा प्यार..बहुत सारी दुआएं और बहुत धैर्य...,आप सभी का शुक्रिया..., आपके घर आ रही हूं…फिर से गुम है किसी के प्यार में।' इस कैप्शन से साफ है कि मानसी शो में वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।