GHKKPM Gossip: मामी का कैमरा खोल देगा मामा की काली करतूत, चिन्मय की होगी एंट्री?

Wed, 27 Mar 2024, 03:17:PM
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
GHKKPM Gossip: मामी का कैमरा खोल देगा मामा की काली करतूत, चिन्मय की होगी एंट्री?

संक्षेप:
  • GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में अब तक मामा का पर्दाफाश नहीं हो पाया इससे दर्शक इरिटेट हो गए हैं। कयास लग रहे हैं कि होली की पार्टी में अन्वी ने जो कहा वो कैमरा पर रिकॉर्ड होगा।

स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में करंट ट्रैक से दर्शक बोर हो चुके हैं। उन्हें लग रहा है कि मामा की कहानी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है। आज के एपिसोड में अन्वी सारी कहानी बता देगी लेकिन भोसले फैमिली भांग के नशे में उसकी बातों पर ध्यान ही नहीं देगी। इस एपिसोड पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि अन्वी का ये सब बताना शायद बेकार नहीं जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिकॉर्डिंग से खुलेगी मामा की पोल?

शो में दिखाया गया कि अन्वी दरवाजा तोड़कर आएगी और भोसले फैमिली को सारी आपबीती सुना देगी। भांग के नशे में कोई उसकी बात पर ध्यान नहीं देगा। गौर करने वाली बात ये है कि दूर्वा ने पार्टी की रिकॉर्डिंग के लिए केटरर टीम को मामी का कैमरा दिया था। वह पूरी पार्टी की रिकॉर्डिंग कर रहा था।

चिन्मय की एंट्री की हिंट

दर्शकों का कयास है कि अन्वी ने जो बातें बताई हैं वो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएंगी। ये रिकॉर्डिंग मामा की काली करतूत सामने आनी की वजह बन सकती है। मुकुल मामा ने ही वीडियो रिकॉर्डिंगका आइडिया मुकुल ने ही दिया था। अब उसका ट्रैक खत्म होने के बाद चिन्मय की एंट्री की भी हिंट मिल रही है। इस बीच शो में शिखा को कई बार चिन्मय का जिक्र करते देखा गया है। हालांकि दर्शक सवि और ईशान का रोमांस देखना चाहते हैं। वे इधर-उधर की कहानियों से काफी नाराज हैं।

ईशान पर भी गुस्सा निकाल रहे लोग

लेटेस्ट एपिसोड में भी सवि को पार्टी में अलग-थलग देखकर भी दर्शकों ने गुस्सा निकाला है। पार्टी में हर कोई एंजॉय करता दिख रहा है बस सवि अकेले खड़ी है। लोग ईशान पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं कि खुलेआम रीवा और ईशान का अफेयर चल रहा है और घरवाले कुछ नहीं बोल रहे।

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख