लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।


स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में करंट ट्रैक से दर्शक बोर हो चुके हैं। उन्हें लग रहा है कि मामा की कहानी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है। आज के एपिसोड में अन्वी सारी कहानी बता देगी लेकिन भोसले फैमिली भांग के नशे में उसकी बातों पर ध्यान ही नहीं देगी। इस एपिसोड पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि अन्वी का ये सब बताना शायद बेकार नहीं जाएगा।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।शो में दिखाया गया कि अन्वी दरवाजा तोड़कर आएगी और भोसले फैमिली को सारी आपबीती सुना देगी। भांग के नशे में कोई उसकी बात पर ध्यान नहीं देगा। गौर करने वाली बात ये है कि दूर्वा ने पार्टी की रिकॉर्डिंग के लिए केटरर टीम को मामी का कैमरा दिया था। वह पूरी पार्टी की रिकॉर्डिंग कर रहा था।
दर्शकों का कयास है कि अन्वी ने जो बातें बताई हैं वो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएंगी। ये रिकॉर्डिंग मामा की काली करतूत सामने आनी की वजह बन सकती है। मुकुल मामा ने ही वीडियो रिकॉर्डिंगका आइडिया मुकुल ने ही दिया था। अब उसका ट्रैक खत्म होने के बाद चिन्मय की एंट्री की भी हिंट मिल रही है। इस बीच शो में शिखा को कई बार चिन्मय का जिक्र करते देखा गया है। हालांकि दर्शक सवि और ईशान का रोमांस देखना चाहते हैं। वे इधर-उधर की कहानियों से काफी नाराज हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में भी सवि को पार्टी में अलग-थलग देखकर भी दर्शकों ने गुस्सा निकाला है। पार्टी में हर कोई एंजॉय करता दिख रहा है बस सवि अकेले खड़ी है। लोग ईशान पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं कि खुलेआम रीवा और ईशान का अफेयर चल रहा है और घरवाले कुछ नहीं बोल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।