Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वक्त के साथ इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। शो के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में कुछ दिनों से 'गुम है किसी के प्यार में' लीप को लेकर खबरें आ रही हैं। बात अगर लीप तक होती तो समझ आता, शो से मेन लीड गायब होने वाले हैं। लीप की वजह से 'गुम है किसी के प्यार में' से शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भोसले परिवार के कई सदस्यों को शो से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि, लीप के बाद भी भाविका शो का हिस्सा रहेंगी। शो में लीप के बाद भाविका उर्फ सावी की नई जिंदगी पर फोकस किया जाएगा। वहीं, अब आने वाले कुछ ही एपिसोड के बाद भोसले परिवार के सभी सदस्य की मौत हो जाएगी।
'गुम है किसी के प्यार में' हाल ही में करणवीर बोहरा ने शो में इंस्पेक्टर भावर पाटिल के रूप में एंट्री की है। वो सवि को पहली नजर में ही देखकर उसके प्यार में पागल हो जाता है। वो चाहता है कि सवि ईशान से दूर रहे। वहीं, भोसले परिवार भी पाटिल उतनी ही नफरत करता है, जितना ईशान से। ऐसे में करणवीर ने ईशान और उसके परिवार से बदला लेने का फैसला किया। वह ईशान और रीवा की शादी में समस्याएं खड़ी करने के लिए पहुंचता है। वह ईशान पर बंदूक तानता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। इस काम में पाटिल के साथ उनकी पूरा गिरोह भी शामिल होता है। करणवीर ने अपने व्लॉग में पूरे सीक्वेंस का BTS शेयर किया। व्लॉग का कैप्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। उन्होंने लिखा, “क्या यह भोसले परिवार का अंत है?”
इस वीडियो में दिखाया गया है कि करणवीर बोहरा और शक्ति अरोड़ा के बीच लड़ाई होती है। तभी धमाके की आवाज आती है। हालांकि, अभी ये नहीं दिखाया गया है कि गोली किसे लगी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वो एक-एक करके पूरे भोसले परिवार को मार देगा और सिर्फ सावी और उसकी बहन को बचाएगा। वहीं, लीप की बात करें तो मानसी साल्वी और इंद्रनील भट्टाचार्य उर्फ ईशा और शांतनु भोसले शो में वापस आ गए हैं। वे लीप के बाद शो का हिस्सा होंगे।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार शो में मानसी साल्वी और इंद्रनील भट्टाचार्य के अलावा हितेश भारद्वाज को भाविका शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। कथित तौर पर लीप के बाद सावी को एक स्कूल टीचर के रूप में देखेंगे, जबकि हितेश शो में एक सिंगल पिता की भूमिका निभाएंगे। कावेरी प्रियम भी कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी।